January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली-एनसीआर

गोकुलपुरी लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, दो बदमाश गिरफ्तार

  • December 15, 2025
  • 0

नई दिल्ली/रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर 50 हजार रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

नई दिल्ली/रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क

दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर 50 हजार रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहम्मद फैजल और मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 हजार रुपये नकद, एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेद सिंह की निगरानी में गठित विशेष टीम ने मामले की जांच की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही तकनीकी सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी के अनुसार, यह लूट की वारदात 12 दिसंबर को गोकुलपुरी फ्लाईओवर पर हुई थी। शिकायतकर्ता पंकज, जिनका नोएडा में मेडिकल स्टोर है, ने बताया कि जब वह फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो तीन बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया। पिस्टल दिखाकर उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उससे जुड़ी संभावित लोकेशन पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *