January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

करोल बाग में नकली प्रीमियम मोबाइल बनाने वाला गिरोह बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार

  • December 22, 2025
  • 0

@अरुण शर्मा मध्य जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने नकली प्रीमियम मोबाइल फोन तैयार कर उन्हें देशभर में बेचने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस

@अरुण शर्मा

मध्य जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने नकली प्रीमियम मोबाइल फोन तैयार कर उन्हें देशभर में बेचने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना हाकिम समेत चार आरोपियों—मेहताब अहमद अंसारी, रवि अहुजा और राहुल—को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 512 नकली महंगे मोबाइल फोन, 124 मदरबोर्ड, 138 बैटरी और वियतनाम की मोहर लगे 459 आईएमईआई नंबर के स्टीकर बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार को सूचना मिली थी कि करोल बाग के बीडनपुरा इलाके में स्थित एक दुकान में नकली प्रीमियम मोबाइल फोन असेंबल कर बेचे जा रहे हैं। इसके साथ ही आरोपी चोरी के मोबाइल फोन भी खरीदते थे।

सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने रात के समय दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मास्टरमाइंड हाकिम और उसके सहयोगी मेहताब अहमद अंसारी के अलावा दो अन्य युवक रवि अहुजा और राहुल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे चीन से नकली मोबाइल पार्ट्स मंगवाते थे और उन्हें असेंबल कर 35 से 40 हजार रुपये या उससे अधिक कीमत में बेचते थे।

फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि देशभर में किन-किन लोगों को ये नकली मोबाइल फोन बेचे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *