January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

AI इम्पैक्ट समिट 2026 की तैयारियों में NDMC पूरी तरह मुस्तैद

  • January 13, 2026
  • 0

सड़क, सफाई और सौंदर्यीकरण पर फोकस, राजधानी को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की कवायद ! नई दिल्ली रिधि दर्पण/ हरि सिंह रावतफरवरी में होने वाले इंडिया AI इम्पैक्ट समिट

नई दिल्ली रिधि दर्पण/ हरि सिंह रावत
फरवरी में होने वाले इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 को लेकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। समिट से पहले राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड, गहन सफाई अभियान और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
NDMC अधिकारियों के अनुसार, तैयारियों के तहत सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत, बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग, सार्वजनिक स्थलों का कायाकल्प और तेज स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दिल्ली की छवि एक क्लीन, एफिशिएंट और वेल-मैनेज्ड कैपिटल के रूप में सामने आए।


वरिष्ठ अधिकारियों ने परिषद क्षेत्र की 41 प्रमुख सड़कों का निरीक्षण कर विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। एयरपोर्ट, राजनयिक क्षेत्रों, प्रमुख होटलों और अहम सार्वजनिक स्थलों को जोड़ने वाले कॉरिडोरों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है।
इसमें गड्ढों को भरना, क्षतिग्रस्त ग्रिल्स की मरम्मत, साइनबोर्ड अपग्रेड, सेंट्रल वर्ज का पुनर्रंगन, डार्क स्पॉट हटाना, सड़क सुरक्षा और दृश्य सौंदर्य बढ़ाने जैसे कार्य शामिल हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय समिट 15 से 20 फरवरी के बीच आयोजित होगी, जिसमें वैश्विक नेता, नीति निर्माता, इनोवेटर्स और AI विशेषज्ञ भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह 19 फरवरी को भारत मंडपम में प्रस्तावित है।
NDMC का फोकस भारत मंडपम, पांच सितारा होटल, विरासत भवन, प्रमुख राउंडअबाउट, गार्डन और वे सार्वजनिक स्थल हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा और दिल्ली हाट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों का भी उन्नयन किया जा रहा है।


इसके अलावा, बागवानी विभाग को प्रमुख स्थानों पर फूलदार पौधे लगाने, मूर्तियों, फव्वारों और सार्वजनिक कला स्थलों के नवीनीकरण के निर्देश दिए गए हैं। कचरा-संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
NDMC ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ नाम से एक सप्ताहभर का विशेष डीप-क्लीनिंग अभियान भी शुरू किया है, जो सभी 14 सर्किलों में लागू किया गया है। अभियान की शुरुआत कनॉट प्लेस से की गई है।
NDMC का दावा है कि इन प्रयासों से न केवल AI समिट के दौरान, बल्कि भविष्य में भी राजधानी के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *