January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

तंबाकू छोड़ने में राष्ट्रीय क्विट हेल्पलाइन की बड़ी सफलता, 35% लोगों ने छोड़ी लत

  • January 13, 2026
  • 0

आदर्श एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान VPCI निदेशक का दावा नई दिल्ली | अरुण शर्माकेंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत वल्लभभाई पटेल चेस्ट

आदर्श एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान VPCI निदेशक का दावा

नई दिल्ली | अरुण शर्मा
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (VPCI) द्वारा संचालित राष्ट्रीय तंबाकू क्विट हेल्पलाइन (1800-112-356) देश में तंबाकू नियंत्रण की दिशा में एक प्रभावी पहल बनकर उभरी है। करीब 35 प्रतिशत पंजीकृत उपयोगकर्ताओं ने तंबाकू की लत सफलतापूर्वक छोड़ी है, यह जानकारी VPCI के निदेशक प्रो. राज कुमार ने दी।
आदर्श एकेडमी में आयोजित एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम के अवसर पर प्रो. राज कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में शुरू की गई यह हेल्पलाइन केवल कॉल रिसीव करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संरचित और निरंतर काउंसलिंग प्रणाली पर आधारित है।


उन्होंने बताया, “जब कोई व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क करता है तो उसे प्रशिक्षित काउंसलर से जोड़ा जाता है। इसके बाद क्विट डेट तय की जाती है, प्री-क्विट काउंसलिंग होती है और फिर सात दिन, एक माह, तीन माह व नौ माह तक नियमित फॉलो-अप किया जाता है। यही इसकी सफलता की सबसे बड़ी वजह है।”
VPCI के आंकड़ों के अनुसार, अब तक दिल्ली से ही लगभग एक करोड़ कॉल हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई हैं, जिनमें से करीब छह लाख कॉलर्स को संरचित तंबाकू मुक्ति सहायता दी गई। इनमें से लगभग 35 प्रतिशत लोगों ने तंबाकू का पूरी तरह त्याग किया।
प्रो. राज कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों की तुलना में यह सफलता दर उत्साहजनक है। “यह साबित करता है कि हेल्पलाइन आधारित हस्तक्षेप न सिर्फ प्रभावी हैं, बल्कि कम लागत में बेहतर परिणाम देने वाले भी हैं।”
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि VPCI से शुरू हुई यह सेवा बाद में निमहांस बेंगलुरु, टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई और क्षेत्रीय कैंसर संस्थान गुवाहाटी तक विस्तारित की गई। ये कॉल सेंटर सप्ताह में छह दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 15 भारतीय भाषाओं में परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
प्रो. कुमार ने यह भी रेखांकित किया कि भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से सभी तंबाकू उत्पादों पर राष्ट्रीय क्विट हेल्पलाइन नंबर छापना अनिवार्य कर दिया है, ताकि तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।
आदर्श एकेडमी के शिक्षकों और छात्रों ने इस अवसर पर तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की कम लागत, सुलभ और वैज्ञानिक पहलों को मजबूत कर भारत में तंबाकू से होने वाली बीमारियों और मौतों में बड़ी कमी लाई जा सकती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *