January 15, 2026
डिफेंस दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

भारतीय नौसेना के पहले ट्रेनिंग स्क्वाड्रन का साउथ ईस्ट एशिया में लॉन्ग रेंज ट्रेनिंग डिप्लॉयमेंट

  • January 8, 2026
  • 0

@ नई दिल्ली :- भारतीय नौसेना के पहले ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1TS) के जहाज — INS तिर, शार्दुल, सुजाता और ICGS सारथी — 110वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर्स (IOTC)

@ नई दिल्ली :-

भारतीय नौसेना के पहले ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1TS) के जहाज — INS तिर, शार्दुल, सुजाता और ICGS सारथी — 110वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर्स (IOTC) के ट्रेनिंग करिकुलम के हिस्से के तौर पर साउथ ईस्ट एशिया में लॉन्ग रेंज ट्रेनिंग डिप्लॉयमेंट (LRTD) पर जाएंगे।

डिप्लॉयमेंट के हिस्से के तौर पर, स्क्वाड्रन सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाईलैंड के पोर्ट कॉल्स करेगा। इस डिप्लॉयमेंट का मकसद ऑफिसर ट्रेनीज़ को पूरी ऑपरेशनल और क्रॉस-कल्चरल जानकारी देना है, साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और एक फ्री, ओपन और इनक्लूसिव इंडियन ओशन रीजन के विज़न के मुताबिक साउथ ईस्ट एशियाई देशों के साथ भारत के लगातार समुद्री जुड़ाव को मजबूत करना है।

इन पोर्ट विज़िट के दौरान, होस्ट नेवी और मैरीटाइम एजेंसियों के साथ कई तरह की प्रोफेशनल बातचीत, ट्रेनिंग एंगेजमेंट और कोऑपरेटिव एक्टिविटीज़ प्लान की जाती हैं। इनमें स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग एक्सचेंज, क्रॉस-डेक विज़िट, अलग-अलग सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत और जॉइंट मैरीटाइम पार्टनरशिप एक्सरसाइज़ शामिल हैं।

ये एंगेजमेंट इंटरऑपरेबिलिटी, आपसी विश्वास और समझ को और बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, साथ ही समुद्र में बेस्ट प्रैक्टिस के एक्सचेंज को बढ़ावा देते हैं।

110वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर्स में छह इंटरनेशनल ऑफिसर ट्रेनी शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के फ्रेंडली विदेशी देशों के कर्मचारियों की कैपेसिटी बिल्डिंग और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए लगातार कमिटमेंट को दिखाता है।

इसके अलावा, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के कर्मचारी भी डिप्लॉयमेंट के लिए तैयार हैं, जिससे सर्विसेज़ के बीच जॉइंटनेस और कोहेसिवनेस और मज़बूत होगी।

लॉन्ग रेंज ट्रेनिंग डिप्लॉयमेंट, भारतीय नौसेना के ट्रेनिंग एक्सीलेंस पर ज़ोर को दिखाता है, साथ ही मैरीटाइम डिप्लोमेसी, गुडविल और रीजनल मैरीटाइम सिक्योरिटी के लिए कोऑपरेटिव अप्रोच में योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *