January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर हेल्थ

एम्स में उपचार के लिए आने वाले मिर्गी की बीमारी के मरीजों को लेकर राहत भरी खबर

  • January 6, 2026
  • 0

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! एम्स प्रशासन ने मरीजों के लिए एक अच्छी पहल की है। एम्स मरीजों को थेरेप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच की निशुल्क

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

एम्स प्रशासन ने मरीजों के लिए एक अच्छी पहल की है। एम्स मरीजों को थेरेप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच की निशुल्क सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। एम्स प्रशासन ने एनसीआई सहित सभी विभागों और केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं कि वे मरीजों के नमूनों को जांच के लिए नामित प्रयोगशाला में भेजें। थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच के तहत फेनोबार्बिटल, कार्बामाजेपाइन, वैल्प्रोइक एसिड और फिनाइटोइन दवाओं को लेकर मरीज जांच करवा सकेंगे।

एम्स के मीडिया सेल ने बताया कि थेरेप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच ब्लड में दवाओं के स्तर को मापने के लिए की जाती है। जिससे दवा की खुराक के प्रभाव का मूल्यांकन कर दोबारा से खुराक तय की जा सकें। इस जांच में यह भी देखा जाता है कि दवा कहीं विषाक्तता तो पैदा नहीं कर रही है। मिर्गी के मरीजों को कई दवाएं दी जाती है। जिसमें फेनोबार्बिटल, कार्बामाजेपाइन, वैल्प्रोइक एसिड और फिनाइटोइन दवाओं की निगरानी के लिए मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अस्पताल में भर्ती और ओपीडी में उपचार के लिए आने वाले मरीज जांच सुविधा का लाभ ले सकेंगे। जांच की यह सुविधा एम्स दिल्ली के ओपीडी मरीजों को कलेक्शन सेंटर रूम नंबर तीन में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान/एम्स में भी मरीजों को मिलेगी। बता दें कि बाहर मरीजों को अलग-अलग दवाओं की थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच के लिए 390 रुपये से लेकर 1880 रुपये खर्च करने पड़ते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *