सेवा, संघर्ष और संवेदना की पहचान: एडवोकेट अनिल गौतम
- January 1, 2026
- 0
नववर्ष 2026 एवं जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ सेवा, संघर्ष और संवेदना की पहचान: एडवोकेट अनिल गौतमनववर्ष 2026 के पावन अवसर पर एवं आपके जन्मदिवस के शुभ संयोग पर,
नववर्ष 2026 एवं जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ सेवा, संघर्ष और संवेदना की पहचान: एडवोकेट अनिल गौतमनववर्ष 2026 के पावन अवसर पर एवं आपके जन्मदिवस के शुभ संयोग पर,
नववर्ष 2026 एवं जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
सेवा, संघर्ष और संवेदना की पहचान: एडवोकेट अनिल गौतमनववर्ष 2026 के पावन अवसर पर एवं आपके जन्मदिवस के शुभ संयोग पर, रिधि दर्पण अखबार के माध्यम से रिधि दर्पण परिवार की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ।एडवोकेट अनिल गौतम, पूर्व निगम पार्षद, केवल एक सफल अधिवक्ता ही नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज़ भी हैं। दलित, गरीब, असहाय, वंचित वर्गों तथा नारी सम्मान से जुड़े मुद्दों पर आपका सतत संघर्ष आपको एक संवेदनशील समाजसेवी के रूप में स्थापित करता है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति आपकी अटूट निष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण ने आपको युवा दिलों की धड़कन बना दिया है।विगत कई वर्षों से आप विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से आमजन की पीड़ा को शासन और प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। समाज की मुख्यधारा से वंचित लोगों को सम्मान, अधिकार और न्याय दिलाने का आपका प्रयास यह सिद्ध करता है कि जब राजनीति में संवेदना जुड़ती है, तो वह परिवर्तन की सबसे सशक्त शक्ति बन जाती है।नववर्ष 2026 आपके जीवन में नई ऊर्जा, नए संकल्प और समाजसेवा की नई ऊँचाइयाँ लेकर आए—यही हमारी प्रार्थना है। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनकल्याण के कार्यों में निरंतर अग्रसर रहने की शक्ति प्रदान करें।जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं नववर्ष मंगलमय हो।— हरीश रावत प्रधान संपादक, रिधि दर्पण,— अरुण शर्मा वरिष्ठ पत्रकार(रिधि दर्पण दर्पण परिवार की ओर से सादर शुभकामनाओं सहित)

