January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

प्रदूषण पर सरकार का निर्णायक प्रहार विधानसभा में होगा व्यापक मंथन, दिल्ली सरकार लाएगी ठोस प्रस्ताव— मंत्री कपिल मिश्रा

  • December 31, 2025
  • 0

@नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि राजधानी में प्रदूषण की चुनौती से निपटने के लिए सरकार पूरी

@नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि राजधानी में प्रदूषण की चुनौती से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आगामी दिल्ली विधानसभा सत्र में इस गंभीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सरकार विधानसभा में ठोस और व्यावहारिक प्रस्ताव लेकर आएगी, ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ हवा और बेहतर पर्यावरण मिल सके।
कपिल मिश्रा ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदूषण के कारणों, पिछली नीतियों की कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पर खुलकर बहस होगी। उन्होंने कहा कि सरकार CAG रिपोर्ट, ‘शीश महल’, दिल्ली जल बोर्ड और अन्य संबंधित विषयों को भी चर्चा के दायरे में लाएगी, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्वों पर सख्ती होगी और नीतिगत फैसले जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लिए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष से भी अपील की कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर समाधान पर केंद्रित चर्चा में सहयोग करें।


कपिल मिश्रा ने दो टूक कहा,
“दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। विधानसभा में होने वाली चर्चा से ठोस निर्णय निकलेंगे और राजधानी को स्वच्छ, सुरक्षित बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *