January 15, 2026
उत्तराखंड

अजय डबराल बने टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (TOAU) के अध्यक्ष…..

  • December 30, 2025
  • 0

@ हरिद्वार उत्तराखंड :- टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (TOAU) की नई कार्यकारिणी समिति का गठन 29 दिसंबर 2025 को हरिद्वार स्थित होटल क्लार्क्स सफारी में आयोजित बैठक

@ हरिद्वार उत्तराखंड :-

टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (TOAU) की नई कार्यकारिणी समिति का गठन 29 दिसंबर 2025 को हरिद्वार स्थित होटल क्लार्क्स सफारी में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से किया गया।

बैठक में संस्था के वर्तमान एवं भविष्यगत हितों, उत्तराखंड पर्यटन के समग्र विकास तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत एवं सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया। इसके पश्चात नई कार्यकारिणी के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया—

नव-निर्वाचित पदाधिकारी
•अध्यक्ष – अजय डबराल
•उपाध्यक्ष – गौरव बंसल
•कोषाध्यक्ष – विक्रम कोटियाल
•सचिव – सुनील सैनी
•सह-सचिव –

  • चंद्र किशोर
  • संजय चमोली
  • चंद्रकांत शर्मा

उपरोक्त सभी पदाधिकारियों का चयन पूर्व कार्यकारिणी समिति, पर्यवेक्षक (ऑब्ज़र्वर) टीम एवं संस्था के सभी गणमान्य सदस्यों की आपसी सहमति एवं सर्वसम्मति से किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय डाबराल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता उत्तराखंड पर्यटन को नई दिशा देना, स्थानीय टूर ऑपरेटरों के हितों की रक्षा करना, तथा सरकार एवं पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पर्यटन उद्योग को सशक्त बनाना रहेगी।

संस्था ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी अपने अनुभव, समर्पण एवं सामूहिक प्रयासों से TOAU को और अधिक मजबूत बनाएगी तथा उत्तराखंड को देश-विदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अग्रणी स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *