January 15, 2026
Lifestyle दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सख़्त संदेश:स्वास्थ्य सेवाओं से समझौता नहीं

  • December 25, 2025
  • 0

नई दिल्ली रिधि दर्पण / अरुण शर्मा राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान CM का तेवर गरमअल्ट्रासाउंड–MRI सुविधा न होने पर अधिकारियों को फटकार, मौके

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान CM का तेवर गरम
अल्ट्रासाउंड–MRI सुविधा न होने पर अधिकारियों को फटकार, मौके पर दिए त्वरित समाधान के आदेश

देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली के ताहीरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ओपीडी ब्लॉक, कैथ लैब सहित विभिन्न विभागों का जायज़ा लिया और अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों व उनके तीमारदारों से सीधे संवाद कर सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली।


निरीक्षण के दौरान जब यह सामने आया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और MRI जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो मुख्यमंत्री का मिज़ाज एकदम सख़्त हो गया। उन्होंने सवाल किया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी जांच सुविधा आखिर क्यों नहीं है?
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन 10 वर्ष पुरानी है और अब तकनीकी रूप से कार्य करने की स्थिति में नहीं है। इस संबंध में संबंधित विभाग को पहले ही अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तलब किया और समस्या के तत्काल समाधान के आदेश दिए।
जब अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि आज ही इस विषय पर बैठक प्रस्तावित है, तो मुख्यमंत्री और अधिक नाराज़ हो गईं। उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि


“आज मैं अस्पताल का निरीक्षण करने आई हूं, इसलिए आज ही बैठक बुला ली गई है—यह व्यवस्था नहीं चलेगी। जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सोच के अनुरूप “स्वस्थ दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली और सुंदर दिल्ली” सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि
“जब तक हर नागरिक स्वस्थ नहीं रहेगा, तब तक देश मज़बूत नहीं बन सकता। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा।”


मुख्यमंत्री ने सभी उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में इलाज के दौरान किसी भी मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी लंबित समस्याओं का तत्काल निवारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर शाहदरा से विधायक संजय गोयल ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक संजय गोयल की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही स्वास्थ्य सेवाओं को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल निदेशक डॉ. वत्सला अग्रवाल, डॉ. अखिलेश वर्मा, डॉ. विकास डोगरा, डॉ. मोना, डॉ. छवि गुप्ता, स्थानीय पार्षद वीर सिंह पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद, सीमापुरी विधानसभा प्रत्याशी रिंकू दीदी, दिलशाद गार्डन मंडल उपाध्यक्ष दीपक सागर, भाजपा युवा नेता शैंकी खुराना, वीरेंद्र तथा महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री सीमा गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है, जिससे साफ संदेश गया है कि जनता के स्वास्थ्य सेवा मे लापरवाही से कोई समझौता नहीं किया जा सकताहै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *