January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर मनोरंजन

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में बढ़ाया फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ का प्रमोशनल उत्साह

  • December 23, 2025
  • 0

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! दिल्ली पहुंची ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की जोड़ी, कार्तिक आर्यन–अनन्या पांडे ने की मीडिया से बातचीतइंपीरियल होटल में ‘तू मेरी,

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

दिल्ली पहुंची ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की जोड़ी, कार्तिक आर्यन–अनन्या पांडे ने की मीडिया से बातचीत
इंपीरियल होटल में ‘तू मेरी, मैं तेरा’ का प्रमोशन, कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ने बटोरी सुर्खियां
बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा — मैं तेरा, तू मेरी” के प्रमोशनल सिलसिले में राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने इंपीरियल होटल, नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत की और फिल्म से जुड़े कई रोचक पहलुओं को साझा किया।


प्रेस इंटरेक्शन के दौरान कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने फिल्म की कहानी, अपने-अपने किरदारों और शूटिंग के अनुभवों पर खुलकर बात की। दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्तिक आर्यन ने कहा कि यह फिल्म एक नई तरह की रोमांटिक कहानी पेश करेगी, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है। वहीं अनन्या पांडे ने फिल्म को अपने करियर का एक खास प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि दर्शकों को इसमें भावनाओं, प्यार और मनोरंजन का भरपूर मेल देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान दोनों सितारों ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ दिए और फैन्स के उत्साह का भी जवाब दिया। फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा — मैं तेरा, तू मेरी” को लेकर राजधानी में आयोजित यह कार्यक्रम चर्चा का केंद्र बना रहा और सोशल मीडिया पर भी इसकी झलकियां तेजी से वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *