January 15, 2026
उत्तराखंड

उत्तराखंडी बोली-भाषा और लोक संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

  • December 17, 2025
  • 0

एडमॉन्टन, कनाडा | रिधि दर्पण Northern Alberta Uttarakhand Association, एडमॉन्टन (कनाडा) द्वारा उत्तराखंडी बोली-भाषा और लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक भव्य वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंडी बोली-भाषा और लोक संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

एडमॉन्टन, कनाडा | रिधि दर्पण

Northern Alberta Uttarakhand Association, एडमॉन्टन (कनाडा) द्वारा उत्तराखंडी बोली-भाषा और लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक भव्य वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर 2025 को एडमॉन्टन, अल्बर्टा में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड की भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर Bhasha AI Uttarakhand की ओर से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ की जाएँगी, जिनका उद्देश्य गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊँनी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को आधुनिक तकनीक, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, से जोड़ना है।

मुख्य घोषणाएँ इस प्रकार होंगी—

1.⁠ ⁠उत्तराखंडी बोली-भाषाओं के लिए तैयार किया गया समृद्ध भाषा डेटा सेट अब ओपन-सोर्स रूप में जारी किया जाएगा, जिससे विश्वभर के AI मॉडल इन भाषाओं पर आसानी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
2.⁠ ⁠Bhasha AI पोर्टल पर भाषा डेटा और शब्द संग्रह में सक्रिय योगदान देने वाले शीर्ष तीन योगदानकर्ताओं को Northern Alberta Uttarakhand Association द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
3.⁠ ⁠Bhasha AI का आधिकारिक थीम सॉन्ग, जिसे प्रसिद्ध लोक गायक केशर पंवार जी ने स्वर दिया है, का औपचारिक विमोचन इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।

इस पहल को लेकर Bhasha AI Uttarakhand के प्रतिनिधि सचिदानंद सेमवाल ने कहा कि यह प्रयास केवल तकनीकी प्रगति नहीं, बल्कि उत्तराखंडी भाषाओं की पहचान, संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों तक उनके संस्कार पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।

Northern Alberta Uttarakhand Association के अध्यक्ष श्री विवेक डबराल ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय अपनी बोली-भाषा और संस्कृति से जुड़ा रहे, इसी उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक गूंज विश्वभर में बनी रहे।

यह कार्यक्रम एडमॉन्टन और अल्बर्टा में रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए एकजुट होने और अपनी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *