January 15, 2026
क्राइम ख़बरें

जाफराबाद में रात को गोलियों की गूंज, दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत

  • December 16, 2025
  • 0

नई दिल्ली/रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौहान बांगर इलाके में 15–16 दिसंबर 2025 की रात एक सनसनीखेज डबल मर्डर की

नई दिल्ली/रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौहान बांगर इलाके में 15–16 दिसंबर 2025 की रात एक सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने दो सगे भाइयों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:40 बजे अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जाफराबाद थाना पुलिस टीम को एक युवक मृत अवस्था में मिला, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान जाफराबाद निवासी 33 वर्षीय नदीम और उसके 31 वर्षीय भाई फैजल के रूप में हुई है। फैजल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नदीम को तुरंत जीटीबी/जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *