3.40 करोड़ के पुराने नोट बरामद!दिल्ली में चल रहा था नोटों के ‘एक्सचेंज रैकेट’ का बड़ा खेल!
- December 12, 2025
- 0
नई दिल्लीहरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! अशोक विहार थाना क्षेत्र की बजीरपुर पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 40 लाख रुपये के बंद हो
नई दिल्लीहरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! अशोक विहार थाना क्षेत्र की बजीरपुर पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 40 लाख रुपये के बंद हो
नई दिल्लीहरि सिंह रावत रिधि दर्पण !
अशोक विहार थाना क्षेत्र की बजीरपुर पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 40 लाख रुपये के बंद हो चुके 1000 और 500 के पुराने नोट बरामद किए हैं। यह नोट दो गाड़ियों में भरकर लाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुराने नोटों को बदलने के लिए भारी मात्रा में कैश दिल्ली लाया जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में पुरानी करेंसी बरामद हुई।

पूछताछ में सामने आया कि यह राशि गुरुग्राम के दो लोगों ने भेजी थी और दावा किया था कि पुराने नोटों के बदले 20 लाख रुपये के नए नोट दिलवाए जाएंगे। पुलिस अब उन लोगों तक भी पहुंचने में जुट गई है जो इस अवैध रैकेट को चला रहे हैं।
साथ ही, जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में पुराने नोट बदलने का गुप्त नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस पुराने नोट भेजने वालों व बदलने वालों की कड़ी जोड़ने में लगी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। मामले की गंभीरता देखते हुए संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया गया है।