January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में बुनियादी ढांचे को नई रफ़्तार!IOCL संभालेगा पाँच बड़े फ्लाईओवरों की जिम्मेदारी, LNJP अस्पताल को मिलेगी आधुनिक मशीनें

  • December 12, 2025
  • 0

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण  राजधानी की सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण 

राजधानी की सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत आईओसीएल अब दिल्ली के पाँच प्रमुख फ्लाईओवरों की मेंटेनेंस करेगा, साथ ही लोक नायक अस्पताल (LNJP) व दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) को अत्याधुनिक उपकरण मुहैया कराएगा।

IIT दिल्ली से पंजाबी बाग तक—IOCL की जिम्मेदारी
500 मीटर के आउटरिंग रोड स्ट्रेच का भी होगा सौंदर्यीकरण

समझौते के अनुसार, IOCL IIT दिल्ली, पंचशील, पंजाबी बाग, चिराग दिल्ली और मुकर्बा चौक फ्लाईओवर की देख-रेख करेगा। इसके अलावा आउटर रिंग रोड के 500 मीटर हिस्से को भी अगले तीन वर्षों तक आईओसीएल ही मेंटेन करेगा। PWD के साथ मिलकर लगभग ₹20 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य पूरे किए जाएंगे।

LNJP को 3-टेस्ला MRI, DSCI को हाई-एनर्जी लिनियर एक्सेलेरेटर
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा अपग्रेड

एमओयू के तहत IOCL LNJP अस्पताल को आधुनिक 256-स्लाइस CT स्कैनर और DSCI को उन्नत 3-टेस्ला MRI मशीन व हाई-एनर्जी लिनियर एक्सेलेरेटर प्रदान करेगा। इससे कैंसर और गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,
“यह साझेदारी दिल्ली को स्वच्छ, आधुनिक और नागरिक-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर लगेंगे आधुनिक वॉटर ATM
हर घंटे 2,000 लीटर साफ पानी की सुविधा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में आठ अत्याधुनिक वॉटर ATM लगाए जाएंगे, जिनमें पाँच-स्तरीय फिल्ट्रेशन सिस्टम होगा और यह प्रति घंटे 2,000 लीटर साफ पानी उपलब्ध कराएंगे।
₹3 करोड़ की इस परियोजना में दो वर्ष तक नियमित संचालन व क्वालिटी मॉनिटरिंग भी शामिल है।

DTC डिपो बनेंगे मॉडर्न एनर्जी हब
250 इलेक्ट्रिक बसों पर IOCL का को-ब्रांडिंग

यूज़र-फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा देने के लिए IOCL तीन प्रमुख DTC डिपो में EV चार्जिंग स्टेशन, LED लाइटिंग, ऑटोमैटिक फ्यूल मैनेजमेंट और स्मार्ट कियोस्क स्थापित करेगा। साथ ही 250 इलेक्ट्रिक बसों पर IOCL को-ब्रांडिंग भी होगी।

PWD मंत्री परवेश वर्मा ने कहा,
“यह समझौता दिल्ली में स्वच्छता, परिवहन और जल सुविधाओं को नई दिशा देगा—यह राजधानी को सचमुच ‘क्लीन एंड ऑर्गनाइज्ड सिटी’ बनाने की शुरुआत है।”

यह बहु-आयामी परियोजना दिल्ली को अधिक आधुनिक और सुव्यवस्थित राजधानी के रूप में विकसित करने की ओर तेज़ गति से बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *