January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर हेल्थ

AIIMS विशेषज्ञ बोले: चुनिंदा मरीज़ों में सर्जरी से ठीक हो सकती है टाइप-2 डायबिटीज़

  • December 10, 2025
  • 0

अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने बताया है कि टाइप-2 डायबिटीज़ के कुछ ऐसे मरीज़, जिनकी बीमारी दवाओं और

अरुण शर्मा रिधि दर्पण !

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने बताया है कि टाइप-2 डायबिटीज़ के कुछ ऐसे मरीज़, जिनकी बीमारी दवाओं और जीवनशैली बदलने के बाद भी नियंत्रित नहीं होती, वे एक खास तरह की सर्जरी के ज़रिए अपनी डायबिटीज़ को ठीक कर सकते हैं।

AIIMS के सर्जिकल डिसिप्लिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. मन्जुनाथ ने कहा कि यह सर्जरी अग्न्याशय पर नहीं, बल्कि पेट और आंत पर की जाती है। इस प्रक्रिया में पेट का आकार कम किया जाता है और छोटी आंत को इस तरह जोड़ा जाता है कि भोजन सीधे आंत में पहुंचे और डुओडेनम से होकर न गुज़रे। ऐसा करने से शरीर में ऐसे हार्मोन सक्रिय होते हैं जो ब्लड शुगर को तेजी से सुधारते हैं और मरीज़ को दवाओं से मुक्ति दिला सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कई मरीज़ों में सर्जरी के केवल तीन महीनों बाद HbA1c स्तर सामान्य सीमा में पहुँच गया और उन्हें किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ी। कुछ मरीज़ों में तो ब्लड शुगर सर्जरी के अगले दिन ही काफी हद तक नियंत्रित हो गया।

डॉ. मन्जुनाथ ने कहा कि यह सर्जरी किडनी फेल होने, हृदय रोग और दूसरी गंभीर जटिलताओं को रोकने में मदद कर सकती है। उन्होंने इसे भारत में बढ़ रही “अनियंत्रित डायबिटीज़ महामारी” के बीच एक महत्वपूर्ण विकल्प बताया।

2016 में इंटरनेशनल डायबिटीज़ फेडरेशन ने भी इस तरह की मेटाबॉलिक सर्जरी को अनियंत्रित टाइप-2 डायबिटीज़ के लिए वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित और सुरक्षित उपचार माना था। भारत में भी ऐसे मरीज़, जिनका वजन बहुत अधिक नहीं है, इस सर्जरी से फायदा उठा रहे हैं।

AIIMS में डॉ. मन्जुनाथ पिछले एक साल तीन महीनों में 30 से ज़्यादा मरीज़ों पर यह सर्जरी कर चुके हैं और सभी मरीज़ इस समय बिना दवा के सामान्य जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में डायबिटीज़ तेजी से बढ़ रही है और ज़रूरत है कि लोगों को इस आधुनिक और प्रभावी इलाज के बारे में सही जानकारी दी जाए, ताकि वे समय रहते उपचार का सही विकल्प चुन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *