January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

11 दिसंबर से 1 फ़रवरी तक थमेगा शादी-ब्याह का मौसमशुक्र तारा अस्त होने के कारण नहीं होंगी शुभ शादी–समारोह

  • December 10, 2025
  • 0

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! शादी–समारोहों का शुभ मुहूर्त अब समाप्ति की ओर है। ज्योतिष गणना के अनुसार 9 और 10 दिसंबर इस साल की आख़िरी शुभ

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

शादी–समारोहों का शुभ मुहूर्त अब समाप्ति की ओर है। ज्योतिष गणना के अनुसार 9 और 10 दिसंबर इस साल की आख़िरी शुभ तिथियाँ हैं। 11 दिसंबर से शुक्र तारा अस्त हो जाएगा, जिसके चलते दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के पूरे महीने किसी भी प्रकार के शुभ विवाह या बड़े धार्मिक संस्कार नहीं किए जाएंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार नवंबर और दिसंबर के महीने असाधारण रूप से व्यस्त विवाह सीजन रहे। पारंपरिक मान्यता है कि जब शुक्र तारा अस्त होता है, तो विवाह जैसे शुभ कार्य पूरी तरह वर्जित माने जाते हैं।
शुक्र तारा 11 दिसंबर की शाम 6:35 बजे अस्त होगा और 1 फरवरी 2026 तक अस्त ही रहेगा। यह पुनः 1 फरवरी की शाम 6:27 बजे उदित होगा।

इस अवधि में विवाह पूरी तरह रुके रहेंगे। शादी–समारोहों की शुरुआत 5 फरवरी के बाद ही हो पाएगी, जब शुभ तिथियाँ फिर से उपलब्ध होंगी।
मार्च माह में भी कई शुभ लग्न उपलब्ध रहेंगे—2, 3, 7, 8, 9, 11 और 12 मार्च प्रमुख तिथियाँ होंगी।

ज्योतिषाचार्य यश पाथक ने बताया कि 16 दिसंबर रात 1:24 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा, जिससे खरमास की शुरुआत होगी—यह भी हिंदू पंचांग में अशुभ अवधि मानी जाती है। जनवरी मध्य में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद खरमास समाप्त हो जाएगा, लेकिन तब तक शुक्र तारा अस्त ही रहेगा, इसलिए विवाह जैसे मंगल कार्य नहीं होंगे।

बैंक्वेट हॉल सेक्टर-7 के मैनेजर प्रदीप यादव ने बताया कि 10 दिसंबर इस वर्ष की आख़िरी बड़ी विवाह तिथि है और सभी होटल व बैंक्वेट हॉल पूरी तरह बुक हैं। 9 और 10 दिसंबर को शहर भर में बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *