January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने मासूम भाई-बहन को नाले में फेंका, राहगीर बनकर आए फरिश्ते

  • December 4, 2025
  • 0

@नोएडा नोएडा (सेक्टर-142): उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार रात इंसानियत को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम

@नोएडा

नोएडा (सेक्टर-142): उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार रात इंसानियत को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या की नीयत से उन्हें गहरे नाले में फेंक दिया। लेकिन संयोग से वहां से गुजर रहे दो युवकों ने बच्चों की रोने की आवाज सुनकर बहादुरी दिखाते हुए उनकी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के चौहान मार्केट तिराहे के पास एक कंपनी में कार्यरत सोमबीर सिंह और उनके साथी दीनबंधु सड़क से गुजर रहे थे। तभी पास की एक सोसाइटी के नाले से बच्चों के जोर-जोर से रोने की आवाज आई। दोनों युवक तुरंत नाले के पास पहुंचे तो देखा कि करीब ढाई साल की बच्ची और साढ़े तीन साल का मासूम लड़का गहरे नाले के दलदल में फंसे हुए हैं।

बिना समय गंवाए दोनों युवक नाले में उतरे और जान जोखिम में डालकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों ने रोते हुए बताया कि उनके सौतेले पिता आशीष ने ही उन्हें नाले में फेंक दिया था। दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य के आरोप में आरोपी आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जहां एक तरफ इंसानियत शर्मसार होती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग आज भी फरिश्ते बनकर सामने आते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *