January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

50 लाख की बीमा राशि हड़पने की साजिश विफल: दिल्ली व्यापारी सिलिकॉन की नकली लाश के साथ श्मशान घाट पर गिरफ्तार

  • November 28, 2025
  • 0

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण! बीमा राशि हड़पने के लिए बनाई गई एक चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हुआ, जहाँ दिल्ली

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण!


बीमा राशि हड़पने के लिए बनाई गई एक चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हुआ, जहाँ दिल्ली के एक व्यापारी ने अपने कर्मचारी को ‘मरा हुआ’ दिखाने के लिए सिलिकॉन से बनी नकली लाश का सहारा लिया। व्यापारी अपनी योजना में सफल होता उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चिता से डमी शव बरामद कर लिया। मामले में जांच जारी है।

कर्ज में डूबे व्यापारी ने रची थी हैरान कर देने वाली योजना
जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी व्यापारी कमल पर करीब 50 लाख रुपए का कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए उसने बीमा कंपनी को ठगने की एक अनोखी तरकीब निकाली। व्यापारी ने अपने कर्मचारी अंशुल के नाम पर, उसे बिना बताए, लगभग एक साल पहले 50 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस करा दिया था। बीमा की रकम पाने के लिए अब वह अंशुल को मृत दिखाकर मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करना चाहता था।

सिलिकॉन बॉडी को बनाया ‘शव’, पहुंचा श्मशान घाट
योजना को अंजाम देने के लिए कमल ने सिलिकॉन की एक मेल बॉडी तैयार कराई और उसे एक असली शव जैसा रूप दिया। इसके बाद वह अपने एक साथी के साथ हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के बृजघाट श्मशान पहुंच गया। यहां दोनों ने नकली शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया।

लेकिन चिता तैयार करते समय घाट पर मौजूद कुछ लोगों को शव की बनावट पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने चिता से बरामद की नकली लाश
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता की जांच कराई। लकड़ियां हटाने पर जब पुलिस ने कथित शव देखा तो वह सिलिकॉन से बनी हुई नकली बॉडी निकली। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया।

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बताया कि नकली शव बरामद कर लिया गया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि व्यापारी बीमा क्लेम के 50 लाख रुपए हासिल करने की नीयत से यह साजिश रच रहा था।

पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि सिलिकॉन बॉडी कहां से तैयार कराई गई, बीमा दस्तावेज किस प्रकार बनाए गए और साजिश में और कितने लोग शामिल हैं। मामला बीमा धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का गंभीर मामला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *