January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

3 करोड़ के बिल पास कराने के नाम पर रिश्वतखोरी: नजफगढ़ ज़ोन का कनिष्ठ अभियंता 10 लाख लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  • November 14, 2025
  • 0

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ ज़ोन में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !

दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ ज़ोन में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जोन के कनिष्ठ अभियंता अजय बब्बरवाल को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत 25 लाख 42 हजार रुपये की कथित मांग की पहली किस्त थी।

सीबीआई के मुताबिक, यह मामला 11 नवंबर को दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नगर निगम नजफगढ़ ज़ोन के अभियंताओं की टीम—

कार्यपालक अभियंता (EE) आर. सी. शर्मा,

सहायक अभियंता (AE) नवीन कौल

कनिष्ठ अभियंता (JE) अजय बब्बरवाल

—ने शिकायतकर्ता के करीब 3 करोड़ रुपये के लंबित बिलों को पास करने के एवज में बड़ी रिश्वत राशि की माँग की थी। अभियंताओं ने कुल ₹25,42,000 की घूस मांगते हुए भुगतान को मंज़ूरी देने का लालच दिया था।

शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और अजय बब्बरवाल को 10 लाख रुपये की पहली किस्त लेते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके तुरंत बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अभियुक्तों के कार्यालयों व आवासों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बाकी अभियंताओं की भूमिका की भी जांच जारी है। एजेंसी का कहना है कि यह मामला नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क की ओर संकेत करता है, जिसके तार ऊपर तक जुड़े होने की आशंका है।

स्थानीय ठेकेदारों और नागरिकों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि नजफगढ़ ज़ोन में लंबे समय से बिल पास कराने में भ्रष्टाचार बढ़ रहा था, जिस पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *