January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

एमसीडी कर्मचारी गिरफ्तार: मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी पत्र बनाकर ठगता था मरीजों को

  • November 3, 2025
  • 0

नई दिल्ली:अरुण शर्मा दिल्ली पुलिस ने नगर निगम (एमसीडी) के एक संविदा कर्मचारी को मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी पत्र तैयार कर मरीजों से ठगी करने के आरोप में

नई दिल्ली:अरुण शर्मा

दिल्ली पुलिस ने नगर निगम (एमसीडी) के एक संविदा कर्मचारी को मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी पत्र तैयार कर मरीजों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गरीब मरीजों को यह कहकर धोखा दिया कि वह उन्हें निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के तहत मुफ्त इलाज दिलवा सकता है।

आरोपी की पहचान सोनू (27) के रूप में हुई है, जो एमसीडी के बागवानी विभाग में संविदा माली के तौर पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि सोनू खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का कर्मचारी बताकर कई अस्पतालों में फर्जी सिफारिश पत्र भेजता था और मरीजों से 5,000 रुपये प्रति केस की ठगी करता था।

पुलिस ने बताया कि मामला तब खुला जब पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एक अस्पताल को ऐसा ही एक संदिग्ध पत्र मिला, जिसमें कई वर्तनी की गलतियाँ थीं और हस्ताक्षर भी संदिग्ध लगे। अस्पताल ने मुख्यमंत्री कार्यालय से पुष्टि के लिए संपर्क किया तो फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सोनू ने अस्पताल को फोन कर खुद को “बलबीर सिंह राठे, सीएमओ ऑफिस से” बताकर मरीज के इलाज की अनुमति देने के लिए कहा था।

मरीज की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसे भी वही पत्र दिया गया था। जांच में सोनू का फोन नंबर एमसीडी के करोल बाग ऑफिस से जुड़ा मिला।

29 अक्टूबर को पुलिस ने करोल बाग स्थित ऑफिस पर छापा मारा, लेकिन तब तक सोनू फरार हो गया था। बाद में उसे तिलक नगर के तिलक गार्डन स्थित घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, फर्जी सीएमओ लेटरहेड, एमसीडी और हरियाणा सरकार के पहचान पत्र, और एक छेड़छाड़ की गई बाइक बरामद की।

जांच में सामने आया कि सोनू ने डेढ़ महीने में पांच फर्जी सिफारिश पत्र बनाए थे, जिनके जरिए वह अलग-अलग अस्पतालों जैसे — अक्षरधाम बालाजी अस्पताल (पश्चिम विहार), महाराजा अग्रसेन अस्पताल (पंजाबी बाग), बीएलके अस्पताल (करोल बाग), माता चन्नन देवी अस्पताल (जनकपुरी) और गंगाराम अस्पताल (राजेंद्र नगर) — को निशाना बना चुका था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बनिता ने बताया कि आरोपी पहले हरियाणा के झज्जर जिले में सिक्योरिटी गार्ड था और पिछले कुछ महीनों से इस ठगी में सक्रिय था।

एक एमसीडी अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी अब तक औपचारिक रूप से एमसीडी मुख्यालय को नहीं दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *