January 15, 2026
उत्तर प्रदेश

मुख़्यमंत्री प्राकट्योत्सव मेला-2025 में सम्मिलित हुए

  • October 28, 2025
  • 0

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश :- संत कबीरदास जी ने अपनी बेबाक वाणी के माध्यम से निर्गुण भक्ति की ऐसी सशक्त धारा प्रवाहित की, जिसने सामाजिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश :-

संत कबीरदास जी ने अपनी बेबाक वाणी के माध्यम से निर्गुण भक्ति की ऐसी सशक्त धारा प्रवाहित की, जिसने सामाजिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आत्मा और परमात्मा के बारे में आम जनमानस को स्थानीय भाषा में सहजता और सरलता से समझाने के लिए अपने साखी, सबद और दोहों का प्रयोग किया।

मुख़्यमंत्री योगी ने कहा सोमवार को जनपद लखीमपुर खीरी में पूज्य राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होने संत कबीरदास जी महाराज को नमन एवं निर्गुण भक्ति परंपरा से जुड़े हुए सभी पूज्य संतों का अभिनंदन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *