January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली-एनसीआर

मधु विहार थाना पुलिस की सतर्कता से दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार, चोरी किया गया ऑटो बरामद

  • October 24, 2025
  • 0

थाना मधु विहार पुलिस की मुस्तैदी से दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर दबोचे गए चोरी किया गया TSR (ऑटो रिक्शा) DL1RU मौके पर ही बरामद प्रिंस अपार्टमेंट, आई.पी. एक्सटेंशन

पूर्वी दिल्ली के थाना मधु विहार पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों पर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी किया गया एक TSR (ऑटो रिक्शा) बरामद किया है।

दिनांक 07.10.2025 को थाना मधु विहार में ऑटो रिक्शा नंबर DL1RU की चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में E-FIR नंबर 027659/2025, दिनांक 07.10.2025, धारा 305(बी) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार के निर्देशन तथा एसीपी मधु विहार के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल शहजाद और हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद की एक विशेष टीम गठित की गई।

दिनांक 22.10.2025 को टीम नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान प्रिंस अपार्टमेंट, आई.पी. एक्सटेंशन इलाके में मौजूद थी। उसी दौरान एक संदिग्ध TSR गुजरता दिखा। जांच करने पर वह वही ऑटो निकला जो पहले चोरी की रिपोर्ट में दर्ज था। टीम ने तत्परता दिखाते हुए TSR सवार दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

इंस्पेक्टर अरुण कुमार की सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने इस पूरी कार्रवाई में नेतृत्व की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। उनके कुशल निर्देशन, त्वरित निर्णय क्षमता और अपराध नियंत्रण के प्रति दृढ़ संकल्प ने इस मामले को सफल अंजाम तक पहुँचाया। उनकी अगुवाई में मधु विहार थाना टीम ने जिस सतर्कता और पेशेवराना तरीके से आरोपियों को पकड़ा, वह दिल्ली पुलिस की अपराध नियंत्रण क्षमता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

दिल्ली पुलिस की इस सफलता की व्यापक सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *