48 घंटे में सुलझी गांधी नगर की सनसनीखेज लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
- October 22, 2025
- 0
दिल्ली पुलिस की तत्परता से बरामद हुई लूटी गई रकम, पिस्तौल और स्कूटी पूर्वी दिल्ली (शाहदरा): हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! गांधी नगर में हुई एक हथियारबंद
दिल्ली पुलिस की तत्परता से बरामद हुई लूटी गई रकम, पिस्तौल और स्कूटी पूर्वी दिल्ली (शाहदरा): हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! गांधी नगर में हुई एक हथियारबंद
दिल्ली पुलिस की तत्परता से बरामद हुई लूटी गई रकम, पिस्तौल और स्कूटी
पूर्वी दिल्ली (शाहदरा): हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !
गांधी नगर में हुई एक हथियारबंद लूट की वारदात को दिल्ली पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।
कैसे हुई वारदात
12 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार जैन और उनके कर्मचारी मनोहर लाल दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। मनोहर लाल के पास दो बैग थे, जिनमें एक में ₹1.10 लाख नकद रखे थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने मुख्य सड़क के पास उन्हें रोक लिया। एक ने पिस्तौल तान दी और बाकी दो ने ज़बरदस्ती बैग छीन लिए। विरोध करने पर मनोहर लाल को पिस्तौल की बट से बुरी तरह घायल कर दिया गया।
300 CCTV कैमरे खंगाले, 48 घंटे में पकड़ लिए आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गांधी नगर के SHO ने विशेष टीम गठित की, जिसमें एसआई विकास कुमार, एसआई हरीश चौधरी (जांच अधिकारी), एचसी राहुल चौधरी और एचसी अमन बंसल शामिल थे।
टीम ने आस-पास के करीब 300 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों के भागने का रूट ट्रेस किया। जांच में स्कूटी नंबर DL8S DK 4149 सामने आया, जो क़ासिम मिर्ज़ा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पूछताछ में पता चला कि स्कूटी तारिक उर्फ भूरा ने इस्तेमाल की थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य आरोपी अरमान मलिक उर्फ चिंटू गिरफ्तार
तारिक से पूछताछ में फैज़ान और अरमान मलिक उर्फ चिंटू के नाम सामने आए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आयरन ब्रिज, गांधी नगर के पास जाल बिछाकर अरमान मलिक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और लूटी गई रकम का हिस्सा बरामद हुआ।
नशे के शौक ने बना दिया अपराधी
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए छोटे-मोटे अपराध करते रहे हैं। उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज़ से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले उन्होंने गांधी नगर के बाजार में रेकी की और व्यापारी को निशाना बनाया।
पुलिस की सफलता से जनता में भरोसा
शाहदरा जिला पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने न केवल जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है बल्कि अपराधी तत्वों में भय का वातावरण भी बनाया है।