January 15, 2026
Common News

इतिहास रचा गया: ‘थम्मा’ की झलक देखने वाले पहले बने प्रशंसक — मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की धमाकेदार शुरुआत*

  • October 19, 2025
  • 0

@रिधि दर्पण दिल्ली ने देखा एक ऐतिहासिक पल, जब हजारों फैंस बने Maddock Horror Comedy Universe (MHCU) की नई परंपरा का हिस्सा — फिल्म ‘थम्मा’ की पहली झलक

@रिधि दर्पण

दिल्ली ने देखा एक ऐतिहासिक पल, जब हजारों फैंस बने Maddock Horror Comedy Universe (MHCU) की नई परंपरा का हिस्सा — फिल्म ‘थम्मा’ की पहली झलक के साथ!भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म की शुरुआती 20 मिनट की स्क्रीनिंग फैंस के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई। निर्देशक दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी ‘थम्मा’ का यह अनोखा अनुभव दर्शकों को दिया — वह भी दुनिया से पहले!कार्यक्रम का संचालन मशहूर कॉमेडियंस बिस्वा कल्याण रथ और दिव्य अग्रवाल ने किया, जिन्होंने अपनी चुटीली कॉमेडी और मजेदार बातों से माहौल को जोश से भर दिया। वहीं MHCU के किरदार भेड़िया और स्त्री के सरप्राइज़ एंट्री ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।इस मौके पर निर्देशक-निर्माता दिनेश विजान ने कहा,“यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, एक परंपरा की शुरुआत है। अब हर बार फैंस फिल्म की झलक सबसे पहले देखेंगे। हम एक ऐसा यूनिवर्स बना रहे हैं जो अपने फैंस का है।”इस भव्य आयोजन में दिग्गज कलाकार परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना, निर्देशक आदित्य सर्पोतरदार और निर्माता दिनेश विजान एक मंच पर नजर आए।फिल्म के शुरुआती 20 मिनट ने दर्शकों को हंसाया, डराया और तालियों से गूंजा दिया। लेकिन जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन पर दिखाई दिए, तो हॉल तालियों और शोर से गूंज उठा — मानो कोई फैन फेस्ट शुरू हो गया हो।शाम का अंत थम्मा की पूरी टीम के मंच पर आने के साथ हुआ — और यह साफ था कि यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक फैन फिनॉमेनन का जन्म था।‘थम्मा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *