January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

2406 करोड़ की परियोजना से दिल्ली को मिलेगी 24 घंटे पानी की सौगात

  • November 20, 2025
  • 0

चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा हाई-टेक, 22 लाख लोगों को मिलेगा लाभ नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !राजधानी दिल्ली की करीब 22 लाख आबादी के लिए लगातार

चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा हाई-टेक, 22 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !
राजधानी दिल्ली की करीब 22 लाख आबादी के लिए लगातार और स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का बड़े स्तर पर आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना 2406 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी।

वर्तमान में प्लांट 90 एमजीडी पानी का उत्पादन करता है, जो अपग्रेड होने के बाद बढ़कर 105 एमजीडी तक पहुंच जाएगा। जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के पूरा होते ही कई इलाकों में पानी की कमी की समस्या में उल्लेखनीय सुधार होगा।

राहत पाने वाले प्रमुख क्षेत्र

पहाड़गंज, अंबेडकर नगर, बाबू नगर, ओल्ड राजेंद्र नगर, करोल बाग, सदर बाजार, नेहरू नगर, पटेल नगर, गुलाबी बाग, नारायणा विहार, लालकुआं, आज़ादपुर, रमेश नगर, दिल्ली कैंट, तिमारपुर सहित बड़े क्षेत्र को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

मुख्य लाभ

22 लाख आबादी को मिलेगी बेहतर पेयजल सुविधा

प्लांट की क्षमता 90 से बढ़कर 105 एमजीडी

21 नए रिज़र्वॉयर का निर्माण

1,000 किलोमीटर पुरानी पाइपलाइन बदली जाएगी

उन्नत तकनीक से बढ़ेगी गुणवत्ता

नया प्लांट अत्याधुनिक वॉटर रीसाइक्लिंग और इंटरकनेक्टेड सप्लाई सिस्टम से लैस होगा, जिससे पानी की गुणवत्ता और वितरण में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली के कई हिस्सों में वर्षों पुरानी जल समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *