January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

हिमाचल से दिल्ली घूमने आई बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग, 35 मामलों का आरोपी हार्डकोर स्नैचर गिरफ्तार

  • December 24, 2025
  • 0

छतों पर भागते समय गिरकर घायल हुआ आरोपी, 250 से ज्यादा CCTV कैमरों से हुई पहचान @नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण! दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके

छतों पर भागते समय गिरकर घायल हुआ आरोपी, 250 से ज्यादा CCTV कैमरों से हुई पहचान

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण!

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हिमाचल प्रदेश से आई एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन स्नैचिंग करने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ सांता उर्फ सोंटा के रूप में हुई है, जो थाना जाफराबाद का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती, स्नैचिंग और चोरी के कुल 35 मामले दर्ज हैं।

उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉंठिया ने बताया कि थाना सिविल लाइंस और मजनू का टीला पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हनुमंत कुमार और एसआई नवीन सिंधु (इंचार्ज मजनू का टीला) के नेतृत्व में गठित टीम ने शिकायत के बाद 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की।

डीसीपी के अनुसार, आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी पहचान और ठिकाना बदलता रहता था। वह जिस घर में रहता था, वहां चारों ओर कैमरे लगवाकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था।

छतों पर कूदकर भागने की कोशिश, गिरकर हुआ घायल

तकनीकी सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मौजपुर इलाके में एक मकान में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। आरोपी को जब आसपास पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ तो वह मकान की छत पर चढ़ गया और पड़ोसी मकानों की छतों पर कूदकर भागने की कोशिश करने लगा।

भागते समय कई छतों पर कूदने के दौरान वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर ही उसे काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

बुजुर्ग महिला से हुई थी चेन स्नैचिंग की वारदात

शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला आर. बेन, निवासी गुजरात, ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली घूमने आई थीं और गुजराती भवन, सिविल लाइंस में ठहरी हुई थीं। घटना वाले दिन दोपहर के समय वह अपने परिजनों के साथ पैदल सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन जा रही थीं।

जब वे गणपति अपार्टमेंट, अलीपुर रोड, सिविल लाइंस के सामने पहुंचीं, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। बाइक के पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। छीना-झपटी के दौरान चेन का कुछ हिस्सा सड़क पर गिर गया, जबकि आरोपी बाकी हिस्सा लेकर फरार हो गए। पीड़िता बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट नहीं कर सकीं।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य आपराधिक मामलों और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *