January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

सेवा, स्वास्थ्य और सम्मान का संगम

  • January 5, 2026
  • 0

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! स्वामी गंगा स्वरूप जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर, पत्रकार अरुण शर्मा सम्मानित परम

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

स्वामी गंगा स्वरूप जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर, पत्रकार अरुण शर्मा सम्मानित

परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री गंगा स्वरूप जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्री नारायण आश्रम गंगा मंदिर ट्रस्ट, दधीचिजी दे दान समिति, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, एवं महाराणा प्रताप सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर समाजसेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता के प्रति समर्पण का प्रेरक उदाहरण देखने को मिला। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और स्वेच्छा से रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (दिल्ली प्रदेश) की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा को भी आयोजन समिति द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं जनहितकारी कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज के मुद्दों को निर्भीकता और संवेदनशीलता के साथ उठाने वाले पत्रकारों के योगदान को रेखांकित करता है।
आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी श्री गंगा स्वरूप जी महाराज का जीवन सेवा, त्याग और मानव कल्याण को समर्पित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य और रक्तदान जैसे कार्यक्रम आयोजित करना उनके आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
सम्मान प्राप्त करने पर अरुण शर्मा ने कहा कि
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उस जिम्मेदार पत्रकारिता का है जो समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ बनती है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।”
कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, साधु-संत, बुद्धिजीवी वर्ग और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर ने यह संदेश दिया कि सेवा और संवेदना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *