January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

सेवा, समर्पण और स्वास्थ्य का संगम: सीमा गुप्ता की पहल से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर

  • January 2, 2026
  • 0

स्वामी गंगा स्वरूप जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण @नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय सीमा गुप्ता, सदस्य दधीचि

स्वामी गंगा स्वरूप जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण

@नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !

समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय सीमा गुप्ता, सदस्य दधीचि देहदान समिति, के प्रयासों से एक बार फिर मानव सेवा का प्रेरक उदाहरण सामने आया है। परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री गंगा स्वरूप जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों के भाग लेने की उम्मीद है।


यह शिविर 4 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला, A-30, मानसरोवर पार्क, दिल्ली-32 में आयोजित होगा। शिविर को जीटीबी अस्पताल ब्लड बैंक एवं मैक्स हेल्थकेयर का सहयोग प्राप्त है, जिससे आयोजन को चिकित्सकीय रूप से सुदृढ़ बनाया गया है।
सीमा गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पुण्यतिथि का स्मरण भर नहीं, बल्कि स्वामी जी के सेवा, करुणा और मानव कल्याण के विचारों को व्यवहार में उतारना है। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य और रक्तदान जैसी सेवाएं समाज के हर वर्ग के लिए आवश्यक हैं। यदि एक दिन का प्रयास किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सके, तो यही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस आयोजन का दायित्व श्री नारायण आश्रम गंगा मंदिर ट्रस्ट, दधीचि देहदान समिति (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) और महाराणा प्रताप सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में निभाया जा रहा है। कार्यक्रम में संतों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी प्रस्तावित है।


समाजसेविका सीमा गुप्ता लंबे समय से स्वास्थ्य, देहदान और रक्तदान जैसे अभियानों से जुड़ी रही हैं। उनके नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता ने इस शिविर को जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बना दिया है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराएं और रक्तदान कर पुण्य के इस कार्य में सहभागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *