January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

सीएम का एमसीडी को भरोसा: शहर के विकास कार्यों में धन की नहीं होगी कमी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मिलेंगी आधुनिक मशीनें, वार्ड स्तर पर दिखेगा असर

  • January 12, 2026
  • 0

नई दिल्ली रिधि दर्पण/ अरुण शर्मा दिल्ली की सफाई और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नगर निगम दिल्ली

नई दिल्ली रिधि दर्पण/ अरुण शर्मा 
दिल्ली की सफाई और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) को स्पष्ट आश्वासन दिया है कि नागरिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन में धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने यह भरोसा एमसीडी पार्षदों के साथ हुई बैठक के दौरान दिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजधानी की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए एमसीडी को 70 रोड स्वीपिंग मशीनें, 1,000 लीटर क्षमता की लिटर पिकर मशीनें तथा 100 कॉम्पैक्टर समेत अन्य आधुनिक स्वच्छता उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और रहने योग्य बनाना है।


रविवार को हुई इस अहम बैठक में सफाई, बजट आवंटन और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। वरिष्ठ पार्षद एवं डेम्स समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि बैठक में जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों और सेवाओं को मजबूत करने के उपायों पर विशेष फोकस किया गया।
वरिष्ठ पार्षद एवं सदन के नेता प्रवेश वाही ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्षदों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देने को कहा, ताकि आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर वार्ड में लिटर पिकर मशीनें, जेसीबी, फिक्स्ड कॉम्पैक्टर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे रोजाना की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आवंटित धन के समुचित उपयोग पर जोर दिया है और पार्षदों को रात्रिकालीन सफाई अभियानों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए हैं।
सरकार के इस फैसले को शहरी स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली की तस्वीर बदलती नजर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *