January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

विश्व दिव्यांग दिवस पर पूर्वांचल विचार मंच का भव्य आयोजन !

  • December 4, 2025
  • 0

दिव्यांग अधिकार, समावेशीकरण और सम्मान पर मिला सर्वदलीय समर्थन – 82 विशिष्टजनों का हुआ सम्मान नई दिल्ली, ताहिरपुर अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर

दिव्यांग अधिकार, समावेशीकरण और सम्मान पर मिला सर्वदलीय समर्थन – 82 विशिष्टजनों का हुआ सम्मान

नई दिल्ली, ताहिरपुर अरुण शर्मा रिधि दर्पण !


विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पूर्वांचल विचार मंच द्वारा आयोजित “दिव्यांगता : समावेशीकरण एवं अधिकारिता” विषयक कार्यशाला सामाजिक जागरूकता और जनभागीदारी का बड़ा मंच बनकर उभरी। कार्यक्रम में राजनीति, चिकित्सा, सामाजिक संगठनों और प्रशासन के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

डॉ. राकेश रमण झा – दिव्यांग अधिकारों की आवाज़

पूर्वांचल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश रमण झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “विश्व दिव्यांग दिवस केवल एक दिवस नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के लिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और अधिकारों की नई दिशा का दिन है।”
उन्होंने इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित 6 महत्वपूर्ण मांगों का प्रतिवेदन भी मंच से प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच देशभर में दिव्यांगजनों के लिए नई उम्मीद और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

दिल्ली के नेताओं ने दिया मजबूत समर्थन

विधायक वीर सिंह धींगान ने कहा कि केवल “दिव्यांग” नाम देने से बदलाव नहीं आने वाला—योजनाओं को ज़मीन पर उतारना होगा।
विधायक संजय गोयल ने भरोसा दिया कि दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पूर्वांचल विचार मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “दिव्यांगों के हित में जो ईमानदार प्रयास डॉ. झा और उनकी टीम कर रही है, वह समाज के लिए प्रेरणा है।”
विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली का कोई भी दिव्यांग व्यक्ति पेंशन बनवाने में कठिनाई आए तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। उन्होंने डॉ. झा और मंच की सेवामूलक पहल की प्रशंसा करते हुए दिव्यांग अधिकारों के लिए अभियान चलाने का संकल्प दोहराया।
विधायक सीमापुरी (वक्ता) ने कहा कि “पूर्वांचल विचार मंच जैसे संगठन दिव्यांगों की आवाज़ को शक्ति देते हैं और इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

दिल्ली नगर निगम से मिला सशक्त संदेश

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने दिव्यांग हित में निगम द्वारा लिए गए निर्णय बताए और कहा कि सरकार से लेकर स्थानीय निकाय तक सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने दिव्यांगजनों के लिए देशभर में सकारात्मक माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि “दिव्यांगों का सम्मान, स्वाभिमान और सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने रखे सारगर्भित विचार

कार्यक्रम में

डॉ. विकास वर्मा (निदेशक, RGSSH)

डॉ. अमितेश अग्रवाल (GTB अस्पताल)

डॉ. नरोत्तम दास (स्वामी दयानंद अस्पताल)
ने दिव्यांगजन स्वास्थ्य सुविधाओं और चुनौतियों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

82 विशिष्टजनों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों सहित 82 से अधिक समाजसेवियों, चिकित्सकों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में डॉ. छवि गुप्ता, अरुण शर्मा, दीपक सागर, संकी खुराना, विजय वर्मा, डॉ. गौरव शर्मा, शशि किरण झा, रीना शर्मा, साजिद चौधरी, सुनील मित्तल, सुनील झा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता की समाज-सेवा और दिव्यांगजन हित में निरंतर योगदान की भी सभी नेताओं ने सराहना की।

पूर्वांचल विचार मंच – दिव्यांग सेवा का मजबूत स्तंभ

नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पूर्वांचल विचार मंच और डॉ. राकेश रमण झा ने दिव्यांगजन अधिकारों को मुख्यधारा में लाने, उनकी आवाज़ को सरकारी तंत्र तक पहुँचाने और समाज को संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह आयोजन संदेश देता है कि दिव्यांगजन दया के नहीं, अधिकार और अवसर के हकदार हैं—और यह तभी संभव है जब समाज, सरकार और संगठनों की संयुक्त शक्ति एक दिशा में काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *