विवाह सीजन में सक्रिय शातिर चोर गिरफ्तारशादी समारोहों को निशाना बनाकर करता था चोरी, पुलिस ने दबोचा
November 21, 2025
0
नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! विवाहों का सीजन शुरू होते ही शादी समारोहों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसी दौरान दक्षिण जिले की पुलिस
नई दिल्ली अरुण शर्मा रिधि दर्पण !
विवाहों का सीजन शुरू होते ही शादी समारोहों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसी दौरान दक्षिण जिले की पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी वारदातों पर रोक लगाई है। आरोपी शादी में मेहमान बनकर शामिल होता था और मौका मिलते ही कीमती सामान, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो जाता था।
AATS की टीम ने 39 वर्षीय आरोपी रोहित उर्फ पप्पन, निवासी मालवीय नगर, को पकड़कर चोरी की एक बड़ी कड़ी का पर्दाफाश किया। उसके पास से ₹24,500 नकद, दो मोबाइल फोन, और शगुन के 14 लिफाफे बरामद हुए हैं।
शादी में शगुन के बैग को बनाता था निशाना
पुलिस के अनुसार आरोपी की खास नजर हमेशा मंडप या स्टेज के पास रखे शगुन बैग और मेहमानों के सामान पर रहती थी। भीड़ भरे माहौल का फायदा उठाकर वह चुपचाप कीमती चीजें निकालकर निकल जाता था।
पिछले कई हफ्तों से महरौली, मदनगिरी और सतरंगी इलाके में हो रही शादी समारोहों की चोरी की घटनाओं के पीछे इसी आरोपी का हाथ पाया गया।
CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी ने खोला राज
AATS की टीम ने घटनास्थलों के CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी की बार-बार दिखने वाली गतिविधियों के आधार पर उसके पैटर्न को समझा।
टीम ने शादी स्थलों के आसपास की वीडियो, चेहरे की पहचान और भागने के रूट का विश्लेषण करके उसे महरौली इलाके से दबोच लिया।
विवाह सीजन में पुलिस की विशेष सतर्कता
DCP अंकित चौहान ने बताया कि विवाहों के बढ़ते सीजन में इस तरह के अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और भीड़भाड़ का फायदा उठाते हैं। इसलिए पुलिस ने शादी स्थलों के आसपास गश्त बढ़ा दी है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
पूछताछ में कबूली चोरी की आदत
पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की है। वह पिछले कई वर्षों से शादी के सीजन में ही सक्रिय होकर वारदात करता था
सलाह: शादी के दौरान मेहमान और परिवारजन शगुन व मोबाइल जैसे कीमती सामान को सुरक्षित रखें, और अपरिचित लोगों पर नजर बनाए रखें।
विवाहों की खुशियों में ऐसे चोरों की एंट्री पूरे समारोह का माहौल बिगाड़ सकती है।