लालकिला धमाका—आतंकी साज़िश की कड़ियाँ जुड़ते ही आमिर की NIA रिमांड बढ़ी
- December 3, 2025
- 0
हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य जिला न्यायाधीश अंजु बजाज चांदना की अदालत ने मंगलवार को लालकिला आतंकी ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपी
हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य जिला न्यायाधीश अंजु बजाज चांदना की अदालत ने मंगलवार को लालकिला आतंकी ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपी
हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !
पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य जिला न्यायाधीश अंजु बजाज चांदना की अदालत ने मंगलवार को लालकिला आतंकी ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर रशीद अली की NIA हिरासत को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया। आमिर की पूर्व हिरासत अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया।
एनआईए ने आमिर को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था और अब तक इस मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इससे पहले अदालत ने 27 नवंबर को आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी के सहयोगी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की हिरासत भी सात दिनों के लिए बढ़ाई थी। एनआईए ने उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। एजेंसी के अनुसार दानिश ने ड्रोन में तकनीकी फेरबदल किए थे और कार बम धमाके से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश की थी।

पूछताछ में दानिश ने बताया कि मॉड्यूल के कुछ सदस्य उसे प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर बनाना चाहते थे। जबकि उमर नबी कई महीनों से उसका ब्रेनवॉश कर उसे आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दानिश ने खराब आर्थिक स्थिति और इस्लाम में आत्महत्या को हराम बताते हुए इससे इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि 10 नवंबर को लालकिला के पास खड़ी आई10 कार में धमाका हुआ था। यह कार आमिर रशीद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी। धमाके में 15 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए थे।