#OperationSindoor : भारतीय सेना और वायुसेना का पाकिस्तान में बड़ा अभियान
भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त निशाना साधा है। ये सभी इलाके आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय गढ़ माने जाते थे। भारत की खुफिया एजेंसियों से मिली सटीक जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना और स्पेशल फोर्सेज़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इन आतंकियों के ठिकानों को एयरस्ट्राइक और प्रिसिशन अटैक से तबाह कर दिया।
अभियान की मुख्य बातें :
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 अलग-अलग इलाकों में बने आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया।
इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर और लॉन्चपैड शामिल थे।
वायुसेना के मिराज और सुखोई फाइटर जेट्स ने सीमापार घुसकर सटीक बमबारी की।
करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, जिनमें कई बड़े आतंकी कमांडर भी शामिल हैं।
इस ऑपरेशन में किसी भी भारतीय जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
कहाँ-कहाँ हुआ हमला :
सटीक खुफिया जानकारी के बाद भारतीय सेनाओं ने पाक अधिकृत कश्मीर और सीमावर्ती पाकिस्तान के 9 इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें बालाकोट, मुजफ्फराबाद, कोटली, चकोटी, बाघ, रावलकोट, हाजीपीर, लीपा और निकियाल सेक्टर प्रमुख हैं।
इनमें से कुछ ठिकानों पर आतंकी कैंप, हथियार डिपो और लॉन्चिंग पैड भी थे, जिन्हें एयरस्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया।
ऑपरेशन का मकसद :
इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य भारत में आतंकी घुसपैठ की साजिश रच रहे आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करना और उनके लॉन्चपैड्स को नेस्तनाबूद करना था। भारतीय सेना ने यह सख्त संदेश दिया है कि अगर पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को संरक्षण देता रहेगा, तो भारत जवाबी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।
देशभर में सराहना :
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में भारतीय सेना और वायुसेना की साहसिक कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है, और नागरिक अपने सुरक्षाबलों को सलाम कर रहे हैं।
भारत की चेतावनी :
सरकार और सेनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। अगर भविष्य में भी ऐसी किसी साजिश का पता चलता है, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।