January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

बिजली मीटर काटने का डर दिखाकर ठगी करने वाला साइबर ठग जामताड़ा से गिरफ्तार

  • December 13, 2025
  • 0

नई दिल्ली/रिधि दर्पण टीम डिजिटल दिल्ली पुलिस के मध्य जिला साइबर थाना ने झारखंड के जामताड़ा साइबर अपराध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को

नई दिल्ली/रिधि दर्पण टीम डिजिटल

दिल्ली पुलिस के मध्य जिला साइबर थाना ने झारखंड के जामताड़ा साइबर अपराध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश कुमार रजक के रूप में हुई है। आरोपी बिजली मीटर का कनेक्शन काटने की धमकी देकर लोगों को झांसे में लेता था और उनके मोबाइल फोन का रिमोट एक्सेस हासिल कर ठगी को अंजाम देता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन हाई-एंड एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप पंवार और रणविजय सिंह की निगरानी में गठित टीम द्वारा की गई।

जांच में सामने आया कि आरोपी एक विशेष प्रकार की एफयूडी (फुली अनडिटेक्टेबल) कस्टमर सपोर्ट एपीके लिंक तैयार करता था, जिसे वह अन्य साइबर ठगों को सप्लाई करता था। तकनीकी विश्लेषण, आईपी लॉग्स और मनी ट्रेल की जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद झारखंड के देवघर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साइबर अपराधियों को 15 हजार रुपये प्रति एपीके के हिसाब से कस्टमाइज्ड एफयूडी एपीके बेचता था और एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से बचने के लिए इन्हें नियमित रूप से अपडेट करता रहता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी ठगी के दो मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को मिंटो रोड क्षेत्र के एक शिकायतकर्ता ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं और इलाज के लिए जामताड़ा से दिल्ली आए थे। इस दौरान एक कॉलर ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर उन्हें ‘कस्टमर सपोर्ट’ नाम से एक एपीके लिंक भेजा। लिंक इंस्टॉल करते ही आरोपी ने मोबाइल का रिमोट एक्सेस ले लिया और कई डिजिटल लेनदेन के जरिए कुल 1,20,999 रुपये की ठगी कर ली।

पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी से जुड़े अन्य साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *