January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

बारात में नोट लूटने पर बिफरा CISF जवान—17 वर्षीय किशोर को सिर में मारी गोली, मौत से फैली दहशत

  • November 30, 2025
  • 0

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में बारात की घुड़चढ़ी के दौरान नोट लूटने की हरकत से नाराज़ एक CISF हेड कांस्टेबल ने

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में बारात की घुड़चढ़ी के दौरान नोट लूटने की हरकत से नाराज़ एक CISF हेड कांस्टेबल ने हैवानियत की हद पार कर दी। उसने 17 वर्षीय मोहम्मद साहिल के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल साहिल को तुरंत नज़दीकी हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी
फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने रविवार सुबह उसे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरताना गाँव से दबोच लिया। आरोपी की पहचान CISF हेड कांस्टेबल मदन गोपाल तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की है, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया होने का संदेह है।

घटना की जांच
सूचना मिलते ही शाहदरा जिला पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य जुटाए। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि वारदात के समय बारात घुड़चढ़ी चरण में थी और इसी दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *