January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर हेल्थ

बच्चों में जगाई दंत स्वास्थ्य की जागरूकतायूसीएमएस व जीटीबी अस्पताल के डेंटल विभाग में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

  • November 19, 2025
  • 0

अरुण शर्मा रिधि दर्पण ! यूसीएमएस एवं जीटीबी अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग की पीडोडॉन्टिक्स यूनिट में बाल दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में

अरुण शर्मा रिधि दर्पण !

यूसीएमएस एवं जीटीबी अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग की पीडोडॉन्टिक्स यूनिट में बाल दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, मजेदार खेल और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे समय मुस्कुराहट बिखेरते रहे।

कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सा विभाग की टीम ने बच्चों को मुख स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। दाँतों के मॉडल पर ब्रशिंग तकनीक का प्रदर्शन किया गया और ब्रशिंग को बच्चों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के आसान व रोचक तरीक़े बताए गए। विशेषज्ञों ने दूध के दाँतों की अहम भूमिका, कैविटी से बचाव और दाँतों की उचित देखभाल पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में बच्चों में होने वाली दंत चोटों (Dental Trauma) पर भी विशेष चर्चा की गई। टीम ने माता-पिता को समझाया कि किसी भी चोट या दुर्घटना की स्थिति में दाँतों की तत्काल देखभाल क्यों अत्यंत आवश्यक है और ऐसी स्थिति में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए।

साथ ही, माता-पिता को बच्चों के दाँतों पर जंक फूड और मीठे पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और घर में स्वस्थ खान-पान व सही आदतें विकसित करने के उपाय भी बताए गए।

इस सफल कार्यक्रम का संचालन पीडोडॉन्टिक्स यूनिट की टीम ने किया, जिसमें शामिल थे—
यूनिट हेड प्रोफेसर ऋषि त्यागी,
प्रोफेसर अमित कथुरी,
डॉ. दीपक,
तथा रेज़िडेंट डॉक्टरों की टीम,
जिन्होंने बाल दिवस को बच्चों के लिए शिक्षाप्रद और आनंदमय अनुभव बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *