January 15, 2026
क्राइम ख़बरें

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़, 29 किलो सोना और 2.9 करोड़ नकद जब्त

  • January 9, 2026
  • 0

@रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क! दिल्ली क्राइम ब्रांच और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दुबई और

@रिधि दर्पण डिजिटल डेस्क!

दिल्ली क्राइम ब्रांच और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दुबई और बांग्लादेश से संचालित तस्करी नेटवर्क से जुड़े आरोपियों के पास से करीब 29 किलो विदेशी सोना और लगभग 2.90 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर 6 जनवरी 2025 को दिल्ली में एक घरेलू लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस पर छापा मारा गया। यहां त्रिपुरा के अगरतला से आए दो कंसाइनमेंट की डिलीवरी लेने पहुंचे सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान कंसाइनमेंट से 15 किलो विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिस पर अंतरराष्ट्रीय रिफाइनरी के निशान मौजूद थे। इस सोने की अनुमानित कीमत करीब 20.73 करोड़ रुपये बताई गई है।

जांच में सामने आया है कि यह संगठित गिरोह त्रिपुरा के रास्ते भारत–बांग्लादेश सीमा से सोने की तस्करी कर रहा था। इसके बाद दुबई और बांग्लादेश में बैठे हैंडलर्स, अगरतला में ज्वेलरी की दुकानें चलाने वाले स्थानीय ऑपरेटरों की मदद से सोने को घरेलू कार्गो सेवाओं के जरिए दिल्ली भेजा जाता था।

इसके बाद दिल्ली और अगरतला में एक साथ कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इन छापों के दौरान अतिरिक्त 14.2 किलो विदेशी सोना और करीब 2.90 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त नकदी में भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा दोनों शामिल हैं।

इस तरह कुल मिलाकर 29.2 किलो सोना, जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है, और 2.9 करोड़ रुपये नकद कस्टम्स एक्ट के तहत जब्त किए गए हैं। अब तक इस तस्करी सिंडिकेट से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डीआरआई का कहना है कि अवैध सोने की तस्करी पर लगाम लगाकर वह देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता की रक्षा करने के साथ-साथ निष्पक्ष और पारदर्शी व्यापारिक माहौल सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *