January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी से मोबाइल झपटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • December 26, 2025
  • 0

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण! उत्तरी जिला एएटीएस की टीम ने मोबाइल झपटमारी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण!

उत्तरी जिला एएटीएस की टीम ने मोबाइल झपटमारी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशांत उर्फ गोलू और रितिक उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, एक बाइक तथा वारदात के समय पहने गए कपड़े और जूते बरामद किए हैं, जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद थे।

उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह (इंचार्ज एएटीएस) के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस का सहारा लिया गया। क्राइम सीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दिए।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कबीर बस्ती, मलका गंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता काना राम ने पुलिस को बताया कि वह सुबह दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा देने के लिए शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन आया था। शास्त्री नगर के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और पीछे बैठे आरोपी ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से शास्त्री नगर की ओर फरार हो गए।

पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *