January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर हेल्थ

तेजी से वजन घटाने की चाह, मानसिक स्वास्थ्य पर भारी!ओज़ेम्पिक जैसी इंजेक्शन दवाओं को लेकर डॉक्टरों की गंभीर चेतावनी

  • January 8, 2026
  • 0

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण! तेजी से वजन घटाने के लिए इस्तेमाल की जा रही ओज़ेम्पिक जैसी इंजेक्शन दवाएं अब डॉक्टरों की चिंता का बड़ा कारण

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण!

तेजी से वजन घटाने के लिए इस्तेमाल की जा रही ओज़ेम्पिक जैसी इंजेक्शन दवाएं अब डॉक्टरों की चिंता का बड़ा कारण बनती जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना चिकित्सकीय निगरानी के इन दवाओं का उपयोग न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डाल रहा है।
डायबिटीज़ के इलाज के लिए विकसित की गई ये दवाएं आजकल वजन कम करने के आसान और त्वरित उपाय के रूप में इस्तेमाल हो रही हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो अत्यधिक भूख न लगने, पेट फूलने, अपच, कमजोरी और लगातार बेचैनी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।


आकाश हेल्थकेयर, द्वारका के वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और निदेशक डॉ. शरद मल्होत्रा के अनुसार, चिंता की सबसे बड़ी वजह इन दवाओं का मानसिक प्रभाव है। “कई मरीजों में दवा शुरू करने के कुछ ही हफ्तों के भीतर एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं,” उन्होंने बताया।
डॉ. मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि ये दवाएं वजन घटाने के लिए नहीं बनाई गई थीं और इनका गलत या लंबे समय तक इस्तेमाल पाचन तंत्र व हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकता है। हाल के महीनों में 8 से 10 मरीज उनके पास इसी तरह की शिकायतों के साथ पहुंचे, जिनमें से कुछ ने बिना डॉक्टर की पर्ची के ऑनलाइन दवा मंगाकर इस्तेमाल किया था। कम से कम दो मामलों में लंबे उपयोग के बाद अवसाद के लक्षण पाए गए।
एक 27 वर्षीय महिला को मानसिक स्थिति में गिरावट आने के कारण यह दवा बंद करनी पड़ी। डॉक्टरों का कहना है कि इसके दुष्प्रभाव अक्सर पहले महीने में ही सामने आ जाते हैं और व्यक्ति की दिनचर्या, कार्यक्षमता और सामाजिक जीवन को प्रभावित करते हैं।
विशेषज्ञों ने इन शक्तिशाली दवाओं की ऑनलाइन और अनियंत्रित उपलब्धता पर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि वजन घटाने का कोई जादुई या त्वरित समाधान नहीं होता। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और स्वस्थ जीवनशैली ही दीर्घकालिक स्वास्थ्य का आधार हैं।
डॉक्टरों की स्पष्ट सलाह है कि वजन घटाने की दवाओं का उपयोग केवल चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर और विशेषज्ञ की कड़ी निगरानी में ही किया जाए, क्योंकि जल्द परिणामों की चाहत मानसिक शांति और समग्र स्वास्थ्य दोनों पर भारी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *