January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

डीपीएस ग्लोबल स्कूल के सहयोग से चेतना फाउंडेशन द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विद्यालय का शुभारंभ

  • November 3, 2025
  • 0

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण। समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में चेतना फाउंडेशन स्कूल फॉर चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स का शुभारंभ डीपीएस ग्लोबल

हरि सिंह रावत रिधि दर्पण।

समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में चेतना फाउंडेशन स्कूल फॉर चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स का शुभारंभ डीपीएस ग्लोबल स्कूल के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रियतदर्शी आलोक, प्रमुख, व्यावसायिक चिकित्सा विभाग (Occupational Therapy), बी.सी.पी.ओ., पटना ने विद्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में श्रीमती नैना वर्मा, निदेशक डीपीएस ग्लोबल स्कूल; डॉ. अविनाश शंकर, संस्थापक निदेशक; डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. अदिति शेखर, श्री रविश रंजन सिंह एवं डॉ. संतोष कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।


पूजा एवं उद्घाटन समारोह में चेतना फाउंडेशन के संपूर्ण स्टाफ, अभिभावकगण एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। यह आयोजन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सशक्तिकरण, शिक्षा एवं पुनर्वास की दिशा में एक नई शुरुआत का प्रतीक बना।
चेतना फाउंडेशन एक अग्रणी पुनर्वास संस्था है, जो बहुविषयक सेवाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पुनर्वास सुविधाएँ पहुँचाने हेतु कार्यरत है। संस्था द्वारा न्यूरो रिहैबिलिटेशन, पीडियाट्रिक रिहैबिलिटेशन, ऑन्को रिहैबिलिटेशन, कार्डियो-पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन एवं ऑर्थो तथा स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन जैसी विशेष सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। चेतना फाउंडेशन के केंद्र पटना, देवघर एवं भागलपुर में संचालित हैं, जहाँ विशेषज्ञों की टीम गुणवत्तापूर्ण थेरेपी और पुनर्वास सेवाएँ उपलब्ध कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *