January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली

टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शूटर हत्या की साजिश के साथ गिरफ्तार, एन्क्रिप्टेड ऐप से कर रहे थे संपर्क”

  • November 15, 2025
  • 0

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल द्वारका पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के लिए हत्या की साजिश रच रहे दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल

द्वारका पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के लिए हत्या की साजिश रच रहे दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पार्थ (22) और विक्रांत (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी गैंग के सदस्यों से बातचीत के लिए एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे।

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के मुताबिक, 5 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबराही गांव के कुछ युवकों को टिल्लू ताजपुरिया गिरोह ने अपने साथ जोड़कर उन्हें किसी की हत्या का टास्क दिया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने धूलसिरस चौक के पास पार्थ को दबोच लिया। उसके पास से पिस्टल, मोबाइल फोन और द्वारका साउथ इलाके से चोरी की गई बाइक मिली। उसके मोबाइल में ‘जंगी’ नामक एन्क्रिप्टेड ऐप इंस्टॉल मिला, जिसके जरिए वह गिरोह के सदस्यों से संपर्क करता था।

पार्थ की जानकारी पर 7 नवंबर को अंबराही गांव के पास से विक्रांत को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में पार्थ ने बताया कि गांव में उसकी कुछ लोगों से रंजिश थी, जिसके चलते उसने अमित उर्फ दबंग की मदद से टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से संपर्क साधा था। गैंग ने उसे हथियार और नकदी दी थी तथा और युवकों को गिरोह में शामिल करने के निर्देश दिए थे।

जांच में यह भी सामने आया कि सफाई का काम करने वाला विक्रांत पैसों के लालच में गिरोह से जुड़ा था। गिरोह के इशारे पर दोनों आरोपी हरियाणा के कुंडली स्थित होटलों में ठहरते थे, जहां उनकी मुलाकात अन्य गैंग सदस्यों से होती थी। वे मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना पर काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *