January 15, 2026
Common News दिल्ली दिल्ली-एनसीआर धर्म

छठी मैया से प्रार्थना जुझारू पत्रकारिता की मिसाल रोहित सिसोदिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

  • October 27, 2025
  • 0

चिकित्सा जगत की नब्ज़ पर गहरी पकड़ रखने वाले संवेदनशील कलमकार को सलाम पूर्वी दिल्लीअरुण शर्मा रिधि दर्पणछठ महापर्व के पावन अवसर पर जब संपूर्ण पूर्वांचल सूर्य उपासना

चिकित्सा जगत की नब्ज़ पर गहरी पकड़ रखने वाले संवेदनशील कलमकार को सलाम

पूर्वी दिल्लीअरुण शर्मा रिधि दर्पण
छठ महापर्व के पावन अवसर पर जब संपूर्ण पूर्वांचल सूर्य उपासना और आस्था के प्रकाश में नहा रहा है, वहीं चिकित्सा जगत और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने एक जुझारू और संवेदनशील कलमकार वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिसोदिया जी (मेडिकल टाइम्स, ड्रग टुडे) के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

पत्रकारिता केवल खबरों का संग्रह नहीं, बल्कि समाज की आत्मा की आवाज़ होती है — और उस आवाज़ को सच्चाई, संवेदना और जुझारूपन के साथ उठाने वाले पत्रकारों में रोहित सिसोदिया जी का नाम विशेष आदर से लिया जाता है।
उनकी लेखनी ने स्वास्थ्य पत्रकारिता को नई दिशा दी है — चाहे चिकित्सा व्यवस्था की कमियाँ हों या नीति-निर्माण की बातें, उन्होंने सदा जनता की पीड़ा को अपनी कलम की भाषा बनाया।

छठी मैया की आराधना के इस शुभ अवसर पर, देश भर से जुड़े अनेक पत्रकारों, समाजसेवियों और संस्थाओं ने उनके दीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राकेश रमण झा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रदीप चंद्र, और काश इंडिया के फाउंडर अंकुर शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा

“रोहित सिसोदिया जैसे पत्रकार हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य पत्रकारिता में सच्चाई, संवेदना और शोध का जो समावेश किया है, वह नई पीढ़ी के लिए उदाहरण बनेगा।”

इसी अवसर पर एक सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित सभी समाजसेवियों ने छठी मैया से उनकी लंबी उम्र और निरंतर सक्रियता की मंगलकामना की।

“रोहित जी चिकित्सा जगत की नब्ज़ पहचानते हैं।
उनकी लेखनी आम आदमी की आवाज़ है।”
— विराट स्वरूप

“अपनी भूमि के वरिष्ठ संपादक विजय वर्मा जी ने भी उन्हें जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि
रोहित जी की कलम ने हमेशा समाज के स्वास्थ्य हित में प्रकाश फैलाया है।”

पत्रकारिता जगत की शुभकामनाएँ

रोहित सिसोदिया जी जैसे पत्रकार हमारे समय की ज़रूरत हैं।
उन्होंने चिकित्सा पत्रकारिता को न केवल जीवंत बनाया, बल्कि इसे जनसेवा की दिशा में मोड़ा।”
विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार, दिव्या मान

उनकी खबरों में सटीकता और संवेदना का अद्भुत संतुलन होता है।
उनकी लेखनी ने चिकित्सा जगत में एक मानवीय दृष्टिकोण को जन्म दिया।”
— मुकेश कुमार, संपादक, ताहिरपुर टाइम्स

रोहित जी की कलम में जनता की धड़कन बसती है।
उन्होंने हमेशा सच्चाई की तरफ खड़े होकर पत्रकारिता की गरिमा को ऊँचा किया।”
हरिश रावत,संपादक, रिधि दर्पण

“वे सिर्फ पत्रकार नहीं, समाज के सजग प्रहरी हैं।
उनके लेख स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रेरणा देते हैं।”
राजकुमार, समाजसेवी, दिलशाद गार्डन

“हम उनके जुझारूपन और निष्ठा को सलाम करते हैं।
रोहित जी ने साबित किया कि पत्रकारिता आज भी जनहित की सबसे सशक्त आवाज़ है।”
दीपक सागर, मंडल उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, दिलशाद गार्डन

“सामाजिक दृष्टि से देखें तो रोहित जी की सोच बेहद मानवीय है।
वे हर उस आवाज़ को मंच देते हैं जो समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है।”
शैंकी खुराना, वरिष्ठ समाजसेवी

वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा

“रोहित सिसोदिया जी की पत्रकारिता उस दीपक की तरह है जो सच की रोशनी फैलाता है।
चिकित्सा जगत की जटिलताओं को जनता तक सुलभ बनाना और स्वास्थ्य नीति पर सजग नजर रखना — यही उनकी पहचान है।
उनके जन्मदिन पर यही शुभकामना कि वे सदा स्वस्थ रहें, ऊर्जावान रहें और कलम की यह ज्योति यूँ ही समाज को दिशा देती रहे।”

ट्रांस जमुना टाइम्स, ताहिरपुर टाइम्स, रिधि दर्पण, पूर्वांचल विचार मंच, और काश इंडिया परिवार की ओर से
वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिसोदिया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
छठी मैया से यही प्रार्थना है कि आपकी कलम सदा समाज की सेवा और सत्य की रोशनी में प्रज्ज्वलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *