January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

खाटू श्याम बाबा के जयकारों से गूंजेगा जी.टी.बी. एन्क्लेव

  • October 28, 2025
  • 0

श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल द्वारा 31 अक्टूबर को भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन रिधि दर्पण संवाददाता – दिल्ली। भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से ओतप्रोत वातावरण में

श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल द्वारा 31 अक्टूबर को भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन

रिधि दर्पण संवाददाता – दिल्ली।

भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से ओतप्रोत वातावरण में जी.टी.बी. एन्क्लेव स्थित श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को माधव पार्क (रामलीला ग्राउंड के सामने) में सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक मनाया जाएगा।

श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल सहयोगी पिछले कई सप्ताहों से इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। पूरा क्षेत्र आकर्षक विद्युत सज्जा, पुष्प साज-सज्जा और रंगीन झालरों से सुसज्जित किया जा रहा है।

जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व श्री श्याम निशान यात्रा जनता फ्लैट्स से प्रारंभ होकर पूरे जी.टी.बी. एन्क्लेव क्षेत्र में निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान भक्त “हारे के सहारे खाटू श्याम हमारे” के जयकारे लगाते हुए बाबा के नाम का गुणगान करेंगे। जगह-जगह पुष्प वर्षा और भजन कीर्तन से वातावरण श्याममय बन जाएगा।

खाटू श्याम बाबा की महिमा अपरंपार

श्री खाटू श्याम बाबा को “हारे के सहारे” के नाम से जाना जाता है। महाभारत काल में वे बार्बरीक के रूप में प्रसिद्ध थे — घटोत्कच के पुत्र और पाण्डवों के पौत्र। भगवान श्रीकृष्ण ने उनके असीम पराक्रम और भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में वे श्याम नाम से पूजे जाएंगे और जो कोई उन्हें सच्चे मन से स्मरण करेगा, उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होंगी।
कहा जाता है कि जो व्यक्ति बाबा श्याम का नाम लेता है, उसकी हर व्यथा मिट जाती है — यही कारण है कि आज लाखों भक्त खाटू धाम और देशभर के श्याम मंदिरों में श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं।

आयोजकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के विचार

🎤 श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल (श्याम प्रेमी) ने कहा –

“हम हर वर्ष बाबा श्याम के जन्मोत्सव को श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाते हैं। इस बार भी पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर घर में बाबा श्याम का नाम गूंजे और समाज में प्रेम, भाईचारा व एकता का संदेश फैले।”

🎤 वरिष्ठ पत्रकार एवं श्याम भक्त हरीश रावत ने कहा

“श्री खाटू श्याम बाबा की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। जो व्यक्ति हार मान लेता है, बाबा उसका सहारा बन जाते हैं। इस आयोजन से समाज में भक्ति और मानवता का संदेश फैलता है।”

🎤 स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार ने कहा

“ऐसे धार्मिक आयोजन समाज की एकता का प्रतीक हैं। मैं श्री श्याम सहारा मित्र मण्डल के सभी सदस्यों को इस पवित्र आयोजन की शुभकामनाएँ देता हूँ।”

🎤 स्थानीय निवासी व श्याम भक्त विष्णु पंडित ने कहा

“हर वर्ष श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर पूरा इलाका श्याममय हो जाता है। बाबा की भक्ति से जो शांति और आनंद मिलता है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”

🎤 एडवोकेट एवं श्याम भक्त अमरीश त्यागी ने कहा

“बाबा श्याम की भक्ति हमें विनम्रता और सेवा की प्रेरणा देती है। यह आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करता है।”

🎤 एडवोकेट एवं श्याम भक्त रजत मिश्रा ने कहा

“खाटू श्याम बाबा के नाम की महिमा अनंत है। सच्चे मन से जो भक्त बाबा को पुकारता है, उसकी झोली कृपा से भर जाती है।”

🎤 वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा ने कहा

“श्याम जन्मोत्सव केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। बाबा के नाम से पूरा क्षेत्र भक्ति के सागर में डूब जाता है।”


श्याम जागरण का विशेष आकर्षण

31 अक्टूबर की संध्या को होने वाले श्री श्याम जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक मंडलियाँ बाबा श्याम के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगी। भक्तगणों के लिए प्रसाद व भंडारे की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

“जो श्याम को सच्चे मन से पुकारता है, श्याम उसके जीवन में स्वयं मार्ग दिखाते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *