November 22, 2025
धर्म

केदारनाथ की अब नई राह अब रोपवे से मात्र 36 मिनट में पूरी होगी यात्रा, गौतम अडानी भी प्रोजेक्ट में होंगे शामिल

  • September 10, 2025
  • 0

रिधि दर्पण संवादाता! केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें 8-9 घंटे की कठिन पैदल चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी,

केदारनाथ की अब नई राह अब रोपवे से मात्र 36 मिनट में पूरी होगी यात्रा, गौतम अडानी भी प्रोजेक्ट में होंगे शामिल

रिधि दर्पण संवादाता!

केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें 8-9 घंटे की कठिन पैदल चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि सरकार ने करीब 13 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में 4,081 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। रोपवे की सहायता से यात्री महज 36 मिनट में यात्रा पूरी कर सकेंगे। इसे छह वर्षों में पूरा किया जाएगा और इसके संचालन की जिम्मेदारी अगले 35 वर्षों तक एक निजी कंपनी निभाएगी। इस परियोजना में एशिया के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी की भी भागीदारी होगी, जिससे सरकार की आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *