January 15, 2026
क्राइम ख़बरें दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

इंडिया पोस्ट नौकरी घोटाला: व्हाट्सएप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर परिवार से 30 लाख की ठगी

  • January 2, 2026
  • 0

@रिधि दर्पण अरुण शर्मा ! सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक परिवार से इंडिया

@रिधि दर्पण अरुण शर्मा !

सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक परिवार से इंडिया पोस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी किए जाने का आरोप है। ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजे और पूरे जालसाज़ी को असली दिखाने के लिए नकली लिखित परीक्षा तक करवाई।
पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी ने खुद को सरकारी तंत्र से जुड़ा बताकर कहा कि “विभागीय चैनलों” के माध्यम से इंडिया पोस्ट में स्थायी नौकरी लगवा दी जाएगी। प्रति उम्मीदवार 15 लाख रुपये की मांग की गई। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने घर पर फर्जी लिखित परीक्षा करवाई, उत्तर-पर्चियां उपलब्ध कराईं और बच्चों को विशेष विकल्प टिक करने के निर्देश दिए। बाद में प्रश्नपत्र भी अपने साथ ले गया।


आरोप है कि इसके बाद व्हाट्सएप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे गए और यह कहा गया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची जल्द ही इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। जब वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं दिखी और परिवार ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने बहाने बनाना शुरू कर दिया—कभी अधिकारियों की अनुपस्थिति, कभी भर्ती प्रक्रिया में देरी और अंततः बीमारी का हवाला। एक समय तो यह भी दावा किया गया कि संबंधित अधिकारी की मृत्यु हो गई है।
परिवार ने नौकरी के झांसे में सोने पर लोन, कार बेचकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 30 लाख रुपये जुटाए। एफआईआर के मुताबिक, दबाव बढ़ने पर आरोपी ने सिर्फ 7 लाख रुपये लौटाए, जबकि शेष राशि “वितरित हो जाने” की बात कहकर देने से इनकार कर दिया।
लगातार मानसिक तनाव के चलते पीड़ित की मां की हालत बिगड़ी और उन्हें इलाज कराना पड़ा, जबकि पिता को सर्जरी तक करानी पड़ी। 14 अगस्त को जब परिवार ने आरोपी का सामना किया, तो वह अपने कार्यालय में छिपा मिला। इसके कुछ ही समय बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर से भी गायब हो गया।
पुलिस ने भजनपुरा थाने में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाज़ी, फर्जी दस्तावेज़ों के उपयोग और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फर्जी जॉइनिंग लेटर, नकली परीक्षा और डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल से की गई ठगी के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
सावधान! पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सरकारी नौकरी के नाम पर मांगी जाने वाली किसी भी रकम से सतर्क रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइटों व प्रक्रियाओं पर ही भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *