January 15, 2026
डिफेंस

इंडियन कोस्ट गार्ड ने पहला फ़्लाइट सेफ़्टी सेमिनार और सालाना फ़्लाइट सेफ़्टी मीटिंग होस्ट की

  • December 25, 2025
  • 0

@ नई दिल्ली :- इंडियन कोस्ट गार्ड ने 23-24 Dec 25 को सैम मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में अपना पहला फ़्लाइट सेफ़्टी सेमिनार और पहली सालाना फ़्लाइट सेफ़्टी

@ नई दिल्ली :-

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 23-24 Dec 25 को सैम मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में अपना पहला फ़्लाइट सेफ़्टी सेमिनार और पहली सालाना फ़्लाइट सेफ़्टी मीटिंग की। यह ऐतिहासिक इवेंट एविएशन सेफ़्टी को बेहतर बनाने और ऑपरेशनल एक्सीलेंस पाने के लिए ऑर्गनाइज़ेशन के लगातार कमिटमेंट में एक अहम पड़ाव था।

समीर कुमार सिन्हा, IAS, सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन, इस मौके पर चीफ़ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। अपने भाषण में, उन्होंने देश के समुद्री हितों की सुरक्षा में ICG एविएशन की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया और एविएशन ऑपरेशन में एक मज़बूत सेफ़्टी कल्चर की सबसे बड़ी अहमियत पर ज़ोर दिया। उन्होंने समुद्री सुरक्षा, सर्च और रेस्क्यू और मानवीय मिशन में मदद करने में कोस्ट गार्ड एयर एसेट्स के प्रोफ़ेशनलिज़्म, पहुँच और रिस्पॉन्स की तारीफ़ की।

सेमिनार में जाने-माने मिलिट्री और सिविल एविएशन स्पेशलिस्ट ने एविएशन सेफ्टी, ऑपरेशन, एयरवर्दीनेस और ह्यूमन फैक्टर्स के अलग-अलग पहलुओं पर एक्सपर्ट लेक्चर दिए। इन सेशन से पार्टिसिपेंट्स के बीच नॉलेज और बेस्ट प्रैक्टिस का सही तरीके से लेन-देन हुआ। ICG के लोगों के अलावा, इस इवेंट में डिफेंस सर्विसेज़, सिविल एविएशन अथॉरिटीज़ और उससे जुड़े ऑर्गनाइज़ेशन्स के रिप्रेजेंटेटिव्स समेत कई स्टेकहोल्डर्स ने हिस्सा लिया, जो फ्लाइट सेफ्टी के लिए मिलकर काम करने और मिलकर काम करने के तरीके को दिखाता है।

सालाना फ्लाइट सेफ्टी मीटिंग के दौरान, मौजूदा फ्लाइट सेफ्टी उपायों का पूरा रिव्यू किया गया, साथ ही अलग-अलग यूनिट्स से मिले ऑपरेशनल इनपुट्स पर भी बात हुई, जिसका मकसद कोस्ट गार्ड एविएशन में सेफ्टी फ्रेमवर्क को और मज़बूत करना था।

इस इवेंट की एक खास बात सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी द्वारा इंडियन कोस्ट गार्ड फ्लाइट सेफ्टी कम्पेंडियम के पहले एडिशन को लॉन्च करना था, जिसमें सेफ्टी नॉलेज और बेस्ट प्रैक्टिसेज़ को इंस्टीट्यूशनलाइज़ करने के लिए ऑर्गनाइज़ेशन के प्रोएक्टिव तरीके को दिखाया गया। यह सेमिनार देश की सेवा में एविएशन सेफ्टी के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने के ICG के पक्के कमिटमेंट को फिर से दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *