January 15, 2026
डिफेंस

इंडियन कोस्ट गार्ड और असम राइफल्स की बातचीत से दोनों सेनाओं का तालमेल मजबूत हुआ

  • December 25, 2025
  • 0

@ अगरतला त्रिपुरा :- इंडियन कोस्ट गार्ड का 10 सदस्यों वाला एक डेलीगेशन 22 से 27 दिसंबर 2025 तक त्रिपुरा के अगरतला में कुंजाबन गैरिसन में असम राइफल्स

@ अगरतला त्रिपुरा :-

इंडियन कोस्ट गार्ड का 10 सदस्यों वाला एक डेलीगेशन 22 से 27 दिसंबर 2025 तक त्रिपुरा के अगरतला में कुंजाबन गैरिसन में असम राइफल्स फॉर्मेशन के छह दिन के दौरे पर है, जिससे देश की दो सबसे बड़ी सेनाओं के बीच सहयोग और प्रोफेशनल जुड़ाव मजबूत होगा।

यह दौरा असम राइफल्स और इंडियन कोस्ट गार्ड के बीच इंस्टीट्यूशनल ‘चार्टर ऑफ एफिलिएशन’ के फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है, जिसका मकसद करीबी बातचीत, बेस्ट प्रैक्टिस का आदान-प्रदान और बेहतर ऑपरेशनल तालमेल को बढ़ावा देना है।

डेलीगेशन ने 21 सेक्टर असम राइफल्स के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल से मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों, रीजनल सिक्योरिटी डायनामिक्स और भविष्य में सहयोग के तरीकों पर बातचीत की। उन्होंने असम राइफल्स की समृद्ध परंपराओं को दिखाते हुए सेरेमोनियल बीटिंग रिट्रीट देखा।

डेलीगेशन ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP), अगरतला और उज्जयंत पैलेस समेत त्रिपुरा की दूसरी कल्चरल जगहों का भी दौरा किया। ICP पर उन्हें बॉर्डर मैनेजमेंट और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

24 दिसंबर 2025 को, डेलीगेशन ने अगरतला के लोक भवन में त्रिपुरा के गवर्नर से कर्टसी कॉल की। बातचीत में नेशनल सिक्योरिटी पक्का करने में इंटर-सर्विस कोऑपरेशन की अहमियत पर ज़ोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *