January 15, 2026
दिल्ली दिल्ली-एनसीआर

अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रसेवा का संदेश

  • January 2, 2026
  • 0

गठबंधन की राजनीति के पुरोधा थे अटल बिहारी वाजपेयी, धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी: दीपक गाबा @नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण ! भारत रत्न, प्रख्यात

गठबंधन की राजनीति के पुरोधा थे अटल बिहारी वाजपेयी, धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी: दीपक गाबा

@नई दिल्ली हरि सिंह रावत रिधि दर्पण !

भारत रत्न, प्रख्यात कवि, ओजस्वी वक्ता और तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ स्मरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शाहदरा ज़िला भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा के नेतृत्व में विश्वास नगर विधानसभा का “अटल स्मृति सम्मेलन” भाजपा ज़िला कार्यालय-1, अटल भवन, विज्ञानलोक में आयोजित किया गया।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा शाहदरा ज़िला प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में शालीनता, संवाद और राष्ट्रहित की सर्वोच्च मिसाल थे। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करते हुए भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। पोखरण परमाणु परीक्षण (1998) के माध्यम से उन्होंने देश की सुरक्षा को मजबूत किया, जबकि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने भारत के बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास को ऐतिहासिक गति दी।


डॉ. गुप्ता ने कहा कि अटल जी की विदेश नीति साहसिक और संतुलित थी। लाहौर बस यात्रा के माध्यम से उन्होंने शांति और संवाद का संदेश दिया। मतभेदों के बावजूद लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखना उनकी राजनीति की पहचान थी।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी गठबंधन की राजनीति के पुरोधा थे और धैर्य उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी था। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन ‘राष्ट्र प्रथम, राजनीति बाद में’ के सिद्धांत का जीवंत उदाहरण रहा। एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में उनके विचार आज भी करोड़ों भारतीयों, विशेषकर युवाओं को प्रेरणा देते हैं।
दीपक गाबा ने कहा कि अटल जी ने 49 वर्षों तक विपक्ष की भूमिका निभाई और फिर प्रधानमंत्री बने—यह तथ्य आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा और धैर्य का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी के सपनों को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35A को निरस्त कर साकार किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनकर विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा।
अटल स्मृति सम्मेलन में भाजपा शाहदरा ज़िला प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता, ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा, ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, पूर्व महापौर योगध्यान आहूजा, पूर्व ज़िलाध्यक्ष निर्मल जैन व कंवरसेन, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सचिन शर्मा, वैभव मेहरा, कमल वार्ष्णेय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *